NASA Warning: कई विद्वान पृथ्वी के सर्वनाश की भविष्यवाणी कर चुके हैं. बाइबिल के ‘बुक ऑफ रिवेलेशन’ में भी धरती के सर्वनाश का जिक्र किया गया है. वहीं, चंद्र ग्रहण को भी हिंदू धर्म की मान्यताओं में तमाम तरह की प्राकृतिक आपदाओं से जोड़कर देखा जाता रहा है. शुक्रवार रात साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है और इसी बीच नासा ने भी एक बड़े धूमकेतुओं के पृथ्वी के करीब से गुजरने की चेतावनी जारी की है.
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने अपने एस्टेरॉयड ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले एक विशालकाय धूमकेतु (2020 AB2) का पता लगाया है.
इसे भी पढ़ें : Chandrayaan-3 को हरी झंडी, 2020 के लक्ष्यों पर किए कई खुलासे
नासा के अनुसार 2020 AB2 नाम का यह धूमकेतु रविवार, 12 जनवरी को पृथ्वी के करीब से होकर गुजरेगा. चंद्र ग्रहण का असर अगले 15 दिनों तक रहता है, इसलिए यह घटना प्रासंगिक है.

नासा ने इस धूमकेतुओं के आकार और इसकी रफ्तार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है. नासा के मुताबिक यह धूमकेतु 28,440 प्रतिघंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है.
इस धूमकेतु की गति इतनी ज्यादा है कि यह लंदन से न्यूयॉर्क शहर की दूरी सिर्फ छह मिनट में पूरी कर सकता है. इंसान द्वारा निर्मित SR-71 ब्लैकबर्ड अब तक का सबसे तेज विमान माना जाता है. यह विमान लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी एक घंटे में भी पूरी नहीं कर सकता.

यानी इस धूमकेतु की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि इसकी एक चोट पृथ्वी के बड़े हिस्से को तबाह करने के लिए काफी है. इस रफ्तार से टकराने वाला धूमकेतु 185 फीट ऊंची सुनामी ला सकता है

इस धूमकेतु का साइज 49 फीट (15 मीटर) है. यानी इसका आकार डबल डेकर बस से करीब दोगुना है. नासा के अनुसार, अगर धूमकेतु की दिशा यही रहती है तो चिंता की बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें : सोमवार को सोना (Gold) 39,800 के पार हुआ बंद, 2020 में 45 हजार के पार जा सकता है
धूमकेतु की दिशा और रफ्तार यही रहने पर यह पृथ्वी से 1,645,576 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा.
बता दें कि चंद्र ग्रहण से ठीक पहले पृथ्वी के बेहद करीब से चार विशालकाय धूमकेतु होकर गुजरे हैं. ये धूमकेतु आकार में 2020 AB2 से भी बड़े हैं.
पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले इन धूमकेतुओं का नाम ‘Asteroid 2019 YV’, ‘Asteroid 2020 AL2’, ‘Asteroid 2019 YF4’, ‘Asteroid 2019 UO’ है.