Viral Video: इतनी बड़ी दुनिया में कई जानवर है लेकिन जब बातजंगल का राजा शेर की आती है तो हर किसी के पसीने छूट जाते हैं. शेर देखने में इतना खूंखार और खतरनाक होता है उसके सामने अच्छे-अच्छे डर जाते हैं. सोशल मीडिया के इस जमाने में दुनिया के किसी भी कोने में हो घट रही घटनाओं की जानकारी हम अपने फोन में ले सकते हैं इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग इतने फास्ट फॉरवर्ड हो गए हैं कि हर कोई दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर अपने वीडियो को वायरल कर सकता है हाल ही में हींग वीडियो सोशल मीडिया पर कहर बरपा रहा है या वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वीडियो खास इसीलिए है कि इसमें एक शेर से मस्करी करना युवक को कितना भारी पड़ा है या दिखाया जा रहा है..
रूह कंपा देने वाले इस वीडियो को जमाइका के चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो यहां घूमने के लिए आया होगा. जब सभी लोग शेर के साथ उसकी पिक्चर और वीडियो बना रहे थे, तभी उसने जो गुस्ताखी की, वो शेर को ज़रा भी पसंद नहीं आई. फिर इस आदमी के साथ जो हुआ, वो किसी ने सोचा भी नहीं था.
Show off bring disgrace
The lion at Jamaica Zoo ripped his finger off. pic.twitter.com/Ae2FRQHunk
— Ms blunt from shi born 🇯🇲 “PRJEFE” (@OneciaG) May 21, 2022
वायरल वीडियो में ये ढीठ शख्स शेर के पिंजरे के बाहर खड़ा है और शेर पिंजरे के अंदर से उसे देख रहा है. शख्स को शेर को इतने नज़दीक देखने से भी मन नहीं भरा तो वो पिंजरे अंदर उंगलियां डालकर शेर से खेलना शुरू कर देता है.
एक शेर खाने के बाद गुस्साए शेर ने उसकी उंगली मुंह में दवा ली फिर बड़ी मुश्किल से वह अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागा. या वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बार में जमकर नाचे Ravi Shastri, वायरल हो रहा धमाकेदार वीडियो