बिना अनुमति विला 'होमस्टे' पर देने पर Yuvraj Singh को मिला नोटिस

गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से क्रिकेटर Yuvraj Singh को नोटिस भेजा गया है। जोकि मोर जिनमें उनके विला को बिना अनुमति और रजिस्ट्रेशन के रेंट पर देने पर यह नोटिस युवराज सिंह को दिया गया है। मामले की सुनवाई के लिए युवराज को 8 दिसंबर को बुलाया गया है दरअसल गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के अंतर्गत राज्य में बिना रजिस्ट्रेशन कराए विला को होमस्टे के तौर पर इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता।

समाचार एजेंसी के अनुसार गोवा पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेश काले द्वारा 18 नवंबर को मोरजिम में स्थित क्रिकेटर युवराज सिंह के विला कासा सिंह के पते पर नोटिस जारी किया गया है जिसमें 8 दिसंबर को 11:00 बजे व्यक्तिगत सुनाई के लिए युवराज सिंह को पेश होने के लिए कहा गया है।

क्यों न की जाए कार्रवाई पूछा विभाग ने

युवराज सिंह से इस नोटिस मैं यह भी पूछा गया कि आखिर किस लिए पर्यटन व्यापार अधिनियम के अंतर्गत बिला का रजिस्ट्रेशन न कराने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। संज्ञान में आया है कि मोरजिम में स्थित इस आवासीय परिसर को कथित तौर पर होमस्टे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी यह उपलब्ध है।

नोटिस में युवराज के ट्वीट का भी हुआ जिक्र

इस नोटिस में युवराज के एक ट्वीट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें उनके द्वारा गोवा स्थित अपने विला को बुकिंग के लिए बताया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया, कि अगर 8 दिसंबर तक इसका कोई कथित जवाब नहीं आता है, तो यह मान लिया जाएगा, कि नोटिस में लगाए गए आरोप सही हैं। उधर बारिश के तहत अधिनियम का उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना भी आपके ऊपर लगाया जा सकता है।

Read Also:-IND vs NZ :Sanju Samson को न मिला अवसर तो Hardik Pandya ने कहा – ‘ये मेरी टीम है’….