WWE SmackDown : WWE स्मैकडाउन का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट के पहले WWE द्वारा ब्लू ब्रांड के शो से दर्शकों का दिल जीत लिया गया। एपिसोड की शुरुआत में ही हमें काफी बेहतरीन मैच देखने को मिला। उसके बाद ब्रॉक लैसनर द्वारा बहुत बड़ी घोषणा की गई। फेमस सुपरस्टार की लंबे समय बाद रिंग में वापसी हो सकी है, जिसके चलते टीम टूर्नामेंट आगे बढ़ा और मैन इवेंट भी काफी बेहतरीन रहा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्मैकडाउन के एपिसोड के परिणामों के बारे में बताएंगे।
इस एपिसोड में एरीना के बाहर का सैगमेंट दिखाया गया है, जहां उसो की और सैमी जेन की मुलाकात हुई है। रोमन द्वारा सैमी से स्मैकडाउन में ना आने के लिए कहा गया, इन्हीं कारणों के चलते वह बाहर मिले और सैमी द्वारा जे को धन्यवाद भी कहा गया।
WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो vs कैरियर क्रॉस
इस मैच में काफी धमाकेदार और बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। दोनों ही स्टार्स के बीच हमें बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिला। जहां क्रॉस ने अपना डोमिनेशन दिखाया, वही रे मिस्टीरियो ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते फैंस का दिल जीत लिया। 619 और फ्रॉग स्प्लैश मूव लगाते हुए पिन भी किया, लेकिन इस पर क्रॉस द्वारा किकआउट किया गया। उसके बाद रोल अप की सहायता से मिस्टीरियो कैरियन को हराने में कामयाब रहे, जिसके चलते क्रॉस चौक उठे।
परिणाम : इसका परिणाम यह रहा कि रे मिस्टीरियो की जीत हुई।
डैमेज कंट्रोल की सदस्य बेली, इयो स्काई और डकोटा काई द्वारा विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री की घोषणा की गई।
ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंट
ऑस्टिन थ्योरी द्वारा प्रोमो कट किया गया, और Royal Rumble 2023 मैच जीतने का दावा पेश किया गया। न्यू डे की तरफ से इंटरफेयर करते हुए बताया गया, कि वह सिर्फ तीन ऑस्टिन की इज्जत करते हैं। जिनमें ऑस्टिन क्रीड (जेवयर वुड्स), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ऑस्टिन, टैक्सस का वह बहुत सम्मान करते हैं। कोफी द्वारा थ्योरी को स्मैकडाउन में आकर सुपरस्टार का समय बर्बाद ना करने के लिए कहा गया। जब वुड्स और कोफी मिलकर लगातार थ्योरी का मजाक बना रहे थे। उसी समय मिज की एंट्री हुई। पूर्व WWE चैंपियन द्वारा रॉयल रंबल मैच में अपनी जीत का दावा पेश किया गया। जिसे देखकर न्यू डे अपनी हंसी को नहीं रोक सके, और मिज और थ्योरी ने जिसके चलते न्यूडे को रिंग से बाहर कर दिया गया। बॉबी लैश्ले द्वारा एंट्री करते हुए सभी को बुरी तरह लताड़ा गया। रंबल मुकाबले को उन्होंने जीतने का दावा भी पेश किया, और ब्रॉक के बारे में बातचीत भी की। लैसनर ने पीछे से आकर बॉबी को उठाते हुए F5 दे दिया। उसके बाद द बीस्ट द्वारा भी Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री की घोषणा की गई।
रिया रिप्ली द्वारा वीडियो सैगमेंट में विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया गया।
लेसी एवंस vs जैस्मिन अलूर
लेसी एवंस द्वारा लंबे समय बाद रिंग में मैच लड़ा और जैस्मिन द्वारा उन्हें टक्कर देने की कोशिश की गई। अंत मे एवंस द्वारा विमेंस राइट मूव लगाया गया और फिर लोकल स्टार को कोबरा क्लच मूव में फसाया गया। मैच समाप्त होने के बाद माइक लेकर एवंस फैंस की बेज्जती करते नजर आए, और उसके बाद विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया। उनके द्वारा द्वारा जैस्मिन को टॉप रोप से रिंग के बाहर कर दिया।
परिणाम : इसका परिणाम यह निकला कि इसमें लेसी एवंस की जीत हुई।
बैकस्टेज डू मैकइंटायर और शेमस द्वारा एक दूसरे के Royal Rumble मैच जीतने का दावा पेश करते हुए चोप्स लगाए गए। इंटरव्यूर द्वारा Hit Row के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में उन्हें याद दिलाई गई और उसके बाद वे शांत हुए।
Hit Row vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला)
यह मैच इतना अधिक बेहतरीन नहीं रहा। Hit Row ने मिलकर रीकोशे के खिलाफ अपनी ताकत को आजमाया। उसके बाद ब्रान ने एंट्री करते हुए हील स्टार्स की बहुत बुरी स्थिति कर दी, वही स्ट्रोमैन एडोनिस को पिन करके जीत हासिल कर सके।
परिणाम: इसका परिणाम यह निकला कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ सके।
एलए नाइट का सैगमेंट
एलए नाइट द्वारा ब्रे वायट के थीम सॉन्ग और कपड़ों में एंट्री करते हुए वाइट के कपड़ों को फाड़ दिया। और फिर प्रोमो कट किया, फैंस की बेइज्जती करते हुए कहा कि वह वायट के किसी भी रूप का सामना करने के लिए तैयार हैं।
इंपीरियल vs लिगाडो डेल फैंटासमा(SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला)
इस मैच के दौरान काफी बेहतरीन और जबरदस्त मूव्स सामने आए ।सभी सुपरस्टार अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कई मौकों पर हाई फ्लाइंग मूव्स से प्रभावित कर सके। एक दूसरे को दोनों ही टक्कर देते नजर आए। हालांकि आखिरी में इंपीरियम द्वारा अपना फिनिशर क्रूज डेल टोरो पर लगाया गया। इसके साथ लुडविग द्वारा पोरों को पिन करके जीत हासिल कर ली।
परिणाम : इंपीरियम जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच सकी।
केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ
यह मैच काफी बेहतरीन रहा। जिसमें केविन का दबदबा बरकरार रहा और सोलो सिकोआ बाद में बेहतरीन काम करते नजर आए। रेसलिंग के हिसाब से भी यह मैच काफी शानदार। रोमन द्वारा सैमी को स्मैकडाउन में ना आने के लिए कहा गया, लेकिन इस दिग्गज के फैसले के खिलाफ जाकर उन्होंने ब्लू ब्रांड में इंट्री ली।
परिणाम : नो कांटेस्ट से मैच समाप्त हुआ
Read Also:-COV vs KHT : BPL का 28 वां मैच आज, आमने सामने होंगी Comilla Victorians और Khulna Tigers