WTC 2023 : केएस भरत नहीं बल्कि केएल राहुल है ICC WTC फाइनल के लायक? रवि शास्त्री का आया बड़ा बयान

WTC 2023 :एकदिवसीय क्रिकेट के दौरान नंबर पांच पर केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। और इसके साथ-साथ उनकी विकेटकीपिंग क्षमता भी काफी बेहतरीन नजर आ रही है। कल खेले गए आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान केएस भरत अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल की मांग एक विकेट कीपर के रूप में की जा रही है। जिसमें रवि शास्त्री का नाम भी प्रमुख है।

केएल राहुल को लेकर रवि शास्त्री बोले यह बड़ी बात

पूर्व कोच रवि शास्त्री द्वारा पहले एकदिवसीय मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए बताया गया कि,

“‘डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले चयनकर्ताओं को दिलचस्पी रखने के लिए केएल राहुल ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. दो चीजें, एक एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जब रोहित शर्मा लौटते हैं और दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए.

अगर केएल राहुल विकेट बचा सकते हैं, तो भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है. इंग्लैंड में, राहुल मध्य क्रम में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. आप आमतौर पर हर जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं. आईपीएल से पहले उसे 3 वनडे और खेलने हैं. वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकता है.”

क्या राहुल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेल सकेंगे

काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कठिन परिस्थितियों पर लंबी पारी खेली। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय टीम के लिए केएल राहुल की कितनी अहमियत है। केएल राहुल ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले के पहले मैच में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले भी वह श्रीलंका के खिलाफ 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब रहे।

वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएस भरत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, और बेहद साधारण बल्लेबाजी करते नजर आए। इसके साथ ही किसी भी पारी में वह अर्धशतक नहीं जड़ सके। ऐसे में केएल राहुल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उनसे पहले अहमियत दी जा सकती है।

Read Also:-PSL के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर कर बैठे शर्मनाक हरकत, पोलार्ड के छक्कों पर शाहीन अफरीदी खो बैठे आपा