WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने उड़ाई गुजरात जायंटस की धज्जियां, अब निशाने पर मुंबई इंडियंस

WPL 2023: शनिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स का आमना सामना हुआ। जिसमें पिछले मैच में मिली शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स वापसी करते हुए गुजरात की टीम को 10 विकेट से हराने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्स की इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में यह तीसरी जीत है। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट में यूपी वारियर्स के बाद 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

मैरिजन कैप के आगे टिक न सकी गुजरात

मैच के दौरान गुजरात जायंट्स द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। दूसरी गेंद पर भी टीम अपना पहला विकेट गंवा बैठी। अभी पहले झटके से टीम उभर भी नहीं पाई थी, कि अगला विकेट भी तेजी के साथ गिर गया, जिसके चलते टीम का स्कोर 18 रनों पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद टीम की तरफ से किम ग्राथ खड़े-खड़े देखती रही और टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए। वही किम ग्राथ सर्वाधिक 32 रन बनाते हुए नाबाद रही। दिल्ली की तरफ से कप्पा द्वारा सर्वाधिक 5 विकेट और शिखा पांडेय द्वारा सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए गए।

शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी

वही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जवाब में उतरी मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने उतरी। शुरुआत से ही दोनों ने आक्रमक शुरुआत की, और शेफाली वर्मा ने तेजी से शॉट्स लगाए।

इस टूर्नामेंट के दौरान वह दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 28 गेंदों पर 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ-साथ उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए गए। इस दौरान उन्होंने 241.52 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

शेफाली के अतिरिक्त मेग लेनिंग 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रही, और अपनी पारी में 3 चौके भी जड़े।

इन दोनों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स 7.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर सकी। इस टूर्नामेंट में यह टीम की सबसे बड़ी जीत रही। इस मैच में 5 विकेट लेने वाली मैरिजन कैप मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजी गई।

Read Also:-IND vs AUS : तीसरे दिन के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जहां शुभमन गिल ने की रिकॉर्ड की बरसात, वही विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड