World Cup: कोहली, रोहित ने तोड़ा विश्वास, Hardik Pandya बनें कप्तान तो हो सकता है कमाल

T20 World Cup 2022 के दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही एक बार फिर से Team India का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तार-तार हो गया। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। उस समय विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम मेन इन ब्लू सेमी फाइनल का सफर तक नहीं कर सकी थी।

T20 वर्ल्ड कप के दौरान खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ उनकी रणनीतियों पर भी कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं ।इस बात की संभावना जताई जा रही है, कि निकट भविष्य में टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। क्योंकि अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई का भी लक्ष्य अभी एक टीमों तैयार करने पर टिका हुआ है। देखा जाए, तो अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला जाएगा, तब तक रोहित शर्मा की उम्र 37 वर्ष की हो जाएगी।

कप्तान के सारे गुण हार्दिक पांड्या में है मौजूद

अगर बात करें, तो 29 वर्षीय Hardik Pandya ने अपने आप को इस साल एक लीडर के रूप में पेश किया है। उनके अंदर मौजूद जबरदस्त नेतृत्व क्षमता को पूरी दुनिया देख रही है। अपने गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखाने वाले हार्दिक पांड्या अपने ऊपर कभी किसी प्रकार का दबाव नहीं आने देते हैं। जिसके चलते वह बाकी खिलाड़ियों से अलग समझे जाते हैं। एशिया कप टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या ने जिस धैर्य के साथ अपनी बल्लेबाजी का परिचय दिया, वह उनके लिए बहुत ही काबिले तारीफ रहा।

हार्दिक की कप्तानी मे बनी गुजरात टाइटंस चैंपियन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दम पर ही गुजरात टाइटंस आईपीएल चैंपियन बन गई उस दौरान हार्दिक पांड्या द्वारा अपनी कप्तानी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया गया था।

आईपीएल 2022 के दौरान 15 मैचों में हार्दिक 44.27 की औसत की सहायता से 487 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उनके द्वारा चार अर्धशतक भी जड़े गए। इस दौरान हार्दिक की कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी दबाव के क्षणों में भी निखर कर सामने आई। आईपीएल 2022 के दौरान अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हार्दिक 27.75 के एवरेज से कुल 8 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

हार्दिक की कप्तानी में भारत जीता तीनों मैच

अब तक हार्दिक तीन टी20 मैचों के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें सभी में‌न इन ब्लू की जीत हुई है। भारत का रिकॉर्ड हार्दिक की कप्तानी के दौरान बेहद शानदार रहा, आयरलैंड के खिलाफ खेले दो टी20 मैचों के दौरान हार्दिक द्वारा भारतीय टीम की कमान संभाली गई। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी हार्दिक को एक टी-20 मुकाबले में कप्तानी करने का चांस मिला। अभी फिलहाल हार्दिक न्यूजीलैंड के दौरे पर गए हुए हैं, जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

हार्दिक पलट देंगे टीम की किस्मत

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर हार्दिक पांड्या सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो शायद जल्द ही बीसीसीआई द्वारा उन्हें T20 क्रिकेट में हमेशा के लिए कप्तान बना दिया जाए। T20 क्रिकेट के लिए अभी 2 साल शेष हैं, अगर ऐसी सिचुएशन में हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो उनके पास विश्व विजेता टीम तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मौजूद होगा। T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम मात्र साल 2007 में एक बार ही वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर सकी है। जिसके अब 15 साल पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को वर्ल्ड कप हासिल नहीं हो सका। हार्दिक इस मुकाम को हासिल करने की पूरी काबिलियत रखते हैं, अब देखना यह है कि हार्दिक को भारतीय टीम की कमान कब सौंपी जाती है।

Read Also:-IPL Auction 2023: इस घातक ऑलराउंडर पर जमकर बोली लगाएंगी टीम, T20 वर्ल्ड कप किया कमाल