World Cup 2022: काफी समय से इंतजार किए जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मेगा इवेंट के आठवें सीजन का आगाज हो चुका है। जिसके सुपर 12 स्टेज से पहले टूर्नामेंट के राउंड 1 में 8 टीमों के बीच जमकर मुकाबले होंगे। ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर पहली बार आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के 29 दिनों तक चलने वाले मुकाबले मे 16 टीमें भाग ले रही हैं, और खिताब जीतने की लगातार कोशिशों भी जारी है। इस वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले 45 मैचों के टूर्नामेंट में कई नियमों को लागू किया गया है, जिसमें से पांच ऐसे नियम भी हैं जिनका असर मैच के परिणाम पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं आईसीसी के ऐसे 5 नियमों के बारे में।
मांकडिंग अब रन आउट का तरीका
आईसीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों के अनुसार मांकडिंग नियम अब मान्य करार कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा बदलाव नॉन स्ट्राइकर एंड पर किसी भी बल्लेबाज को आउट करना होगा। अगर किसी भी गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर निकलने पर उसकी गिल्लियां बिखेर दी जाती हैं, तो उसे रन आउट मान लिया जाएगा। जानकारी के लिए यही तरीका पहले मांकडिंग कहलाता था। अभी हाल ही में भारतीय महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन को इसी तरीके से आउट किया गया था, जिसके बाद से यह नियम काफी चर्चा में आ गया।
धीमी ओवर गति
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान धीमी ओवर गति पर जुर्माने के नियम को पहली बार जारी किया गया है। जनवरी 2022 से लागू हो चुका यह नियम 2023 विश्व कप के वनडे के दौरान भी लागू किया जाएगा। इस नियम के मुताबिक गेंदबाजी करने वाली टीम को 85 मिनट के अंदर अपने सभी ओवरों को फिनिश करना होगा। अगर दिए गए समय पर टीम के द्वारा अपना आखिरी ओवर नहीं किया जाता है, तो दी गई समय सीमा के बाद जितने भी ओवर होंगे उसमे एक फील्डर बाउंड्री से हटाकर 30 गज के दायरे के अंदर ही रखना पड़ेगा इसके चलते 30 गज के दायरे के बाहर गेंदबाजी टीम पांच की बजाय सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रख पाएगी।
कैच आउट के बाद क्रीज पर नया बल्लेबाज
अब तक क्रिकेट जगत में यह नियम था, कि किसी भी बल्लेबाज के द्वारा कैच आउट होने से पहले अगर दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर देते थे, तो नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर नया बल्लेबाज आता था। लेकिन नए नियमानुसार कैच आउट होने पर स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज को ही जाना पड़ेगा।
5 रनों की पेनल्टी लग सकती है फील्डिंग टीम को
फील्डिंग टीम को नए नियम से बहुत अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर किसी भी गेंदबाज के गेंद फेंकने से ठीक पहले किसी फील्डर द्वारा जानबूझकर कोई अनुचित हरकत की जाती है, तो उस गेंद को अंपायर डेड बॉल करार देंगे। इसके अतिरिक्त पेनल्टी के रूप में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन भी मिलेंगे।
डेड बॉल होगी पिच से बाहर जाती गेंद
अगर बल्लेबाजी के दौरान गेंद पिच से बाहर गिरती है, तो बल्लेबाज उसे जाकर नहीं खेल सकते। उस गेंद को अंपायर द्वारा डेड बॉल करार दिया जाएगा। लेकिन अगर किसी भी बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए काफी बाहर जाना पड़े, तो उसे अंपायर नो बॉल करार देंगे। और अगली गेंद पर बल्लेबाज को फ्री हिट मिलेगी।
Read Also:-World Cup 2022: टीम में हुई शाहीन अफरीदी की वापसी, थर्राए भारतीय खिलाड़ी