Women’s WC : रविवार 12 फरवरी को खेले गए महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने में कामयाब रहा। केपटाउन में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान 150 रनों का लक्ष्य देता नजर आया वहीं भारत 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। भारत की इस जीत पर स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित की गई। 38 गेंदों में वह आठ चौकों की सहायता से 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने में कामयाब रही, जिसके चलते वह नाबाद पवेलियन लौटी, और भारत को बेहतरीन जीत दिलाई।
स्टेडियम में जेमिमा के माता-पिता भी मौजूद
भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे इस महा मुकाबले को देखने के लिए जेमिमा के माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। जेमिमा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने माता पिता को समर्पित कर दिया। मैच के बाद उन्होंने बताया कि “मैं अपना खिताब अपने माता पिता को समर्पित करना चाहती हूं जो कि यहां स्टेडियम में मौजूद है।”
वही जेमिमा ने इस मैच को लेकर बताया, कि मैं नहीं जानती कि फिलहाल मुझे क्या कहना चाहिए, लेकिन मुझे मालूम था कि अगर मजबूत पार्टनरशिप रही तो हम यह मैच अवश्य जीत जाएंगे। हमने आखरी तक अपना प्रयास नहीं छोड़ा जिस तरह से रिचा और मैंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी साझेदारी की, ठीक वैसे ही हमने आज के इस मैच में भी किया। मेरे लिए यह कार्य बहुत ही मायने रखता है, क्योंकि मैं कुछ समय से रन बनाने में नाकाम साबित हो रही थी।
भारत को 3 विकेट 93 के कुल स्कोर पर गिरने के बाद जेमिमा ने रिचा घोष के साथ साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए दोनों 58 रनों की बेहतरीन साझेदारी की जिसमें रिचा 31 रन बनाकर नाबाद रही।