Women's T20 WC (IND vs PAK) : भारत से मिली शिकस्त के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर क्रोधित हुए पाकिस्तानी कप्तान, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

Women’s T20 WC (IND vs PAK) : इस समय महिला क्रिकेट में T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया गया, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाने में कामयाब रही।

वहीं जवाब में उतरी भारतीय टीम भी इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर सकी, और यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि भारत से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने क्या रिएक्शन दिया।

शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार

पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ द्वारा भारत से मिली हार के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर फटकार लगाई उन्होंने बताया,

‘हम हर समय मुकाबले में बने हुए थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. हमने गेंद से गलतियां कीं. हम अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।’

मैच की कुछ ऐसी रहीं स्थिति

इस मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारुफ द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया, लेकिन पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जवेरिया खान को मात्र 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद मात्र 12 रन ही बना कर मुनीबा अली भी राधा यादव की भेंट चढ़ गई। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ द्वारा बेहतरीन पारी खेलते हुए पाकिस्तान को एक अच्छी स्थिति तक पहुंचाया गया। वह 55 गेंदों में 7 चौकों की सहायता से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहीं।

वही जवाब में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों में चार चौकों की सहायता से 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इसके साथ साथ मैच के अंत में ऋचा घोष 20 गेंदों में 5 चौके की सहायता से 36 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही, और भारत को इस मैच के दौरान जीत दिलाई।

भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 8 चौकों की सहायता से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, जिसके चलते वह मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजी गई।

Read Also:-IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल में किया गया बड़ा परिवर्तन, धर्मशाला में नहीं बल्कि यहां होगा तीसरा टेस्ट मैच