NZ vs SL : दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड श्रीलंका को 2 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी द्वारा इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया था।
न्यूजीलैंड को चौथी पारी में 286 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे 8 विकेट खोकर न्यूजीलैंड हासिल करने में कामयाब रहा और न्यूजीलैंड यह पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत गया।
चौथी पारी रही बेहद रोमांचक
286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे मात्र 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद हेनरी निकोल्स भी सिर्फ 20 और टॉम लेथम मात्र 25 रन बनाकर ही आउट हो गए। एक समय ऐसा रहा, जब न्यूजीलैंड के 3 विकेट 90 रनों पर गिर गए थे और मैच का रुख श्रीलंका की तरफ था। उसी समय केन विलियमसन द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा गया।
केन विलियमसन द्वारा डेरिल मिशेल के साथ 150 प्लस रनों की साझेदारी की गई, जिससे न्यूजीलैंड कि फिर से मैच में वापसी हो सकी। जहां डेरिल मिशेल एक तरफ 86 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की सहायता से 81 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी तरफ पूर्व कप्तान केन विलियमसन द्वारा नाबाद 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, और आखिरी में वह अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में कामयाब रहे।
भारत WTC फाइनल में पहुंचा
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चले इस रोमांचक मुकाबले में रोमांच हमेशा बरकरार रहा। जहां पहली पारी में श्रीलंका 355 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं जवाब में न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी में 373 रन बनाकर 18 रनों की लीड ले ली गई। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका द्वारा मैथ्यूज के शतक के दम पर 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 286 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड इस मैच को अंतिम दिन 8 विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब रहा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस जीत के साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई है, इंग्लैंड के ओवल में जून में होने वाले फाइनल मुकाबले में अब भारतीय टीम भाग ले सकेगी।