World Test Championship : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत पहले दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल कर चुका है। लेकिन अब इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम के ऊपर हावी होती नजर आ रही है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। इसी बीच यह सवाल उठ रहा है, कि अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है, तो क्या भारत World test Championship के फाइनल में अपनी जगह बना पाएगा, अथवा नहीं।
हार के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल सकेगा भारत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम की अपेक्षा अभी इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। अगर भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच हार जाती है, तो भी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बरकरार रहेगी। वही भारतीय टीम इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जोकि अहमदाबाद में खेला जाएगा, अगर उसमें जीत हासिल करने में कामयाब रही, तो भारतीय टीम सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकेगी।
लेकिन अगर भारतीय टीम अहमदाबाद में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भी हार जाती है, तो फिर उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर निर्भर रहना पड़ेगा। यदि श्रीलंका की टीम सीरीज को 2-0 से जीतने में कामयाब रही, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका खेलेगी। अगर इस सीरीज मैं वह 2-0 से हार जाती है, तो फिर भारतीय टीम सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर सकेगी।
दक्षिण अफ्रीका हुआ इस रेस से बाहर
हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुकी है। इस समय साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन अगर वह सीरीज जीतने में कामयाब हो जाती है, तो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंच पाएगी।
वहीं अगर मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर प्रकाश डाला जाए, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.67 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं भारत का जीत प्रतिशत 64.06 का है, और श्रीलंका 53.33 प्रतिशत से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की जीत का प्रतिशत 52.38 रहा है।