टीम इंडिया के बल्लेबाज Suryakumar Yadav अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने में माहिर हैं उनके ऊपर एक कहावत एकदम सटीक बैठती है, कि आकाश की कोई सीमा नहीं होती। पिछले 1 साल मैं अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाजों में शुमार माने जाते हैं। शॉर्ट्स लगाने की उनके पास ऐसी कला मौजूद है जिसके चलते उन्हें एबी डिविलियर्स के बाद क्रिकेट का नया मिस्टर 360 कहा जाता है। सबसे खास बात यह रही कि यह खिलाड़ी उम्र के उस पड़ाव पर पहुंचकर शोहरत हासिल कर सका जब लोगों के द्वारा अक्सर यह पूछा जाने लगता है, कि आखिर आप रिटायर कब होंगे।
टीम इंडिया के लिए यह धाकड़ बल्लेबाज 31 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला, और भारतीय मिडिल ऑर्डर की करीब 1 साल के अंदर ही रीड बन गया। इस साल 25 मैचों में यह धाकड़ बल्लेबाज 41.28 की औसत से 867 रन बनाने में कामयाब रहा। इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 184.86 का रहा है। आखिर सूर्या इस मुकाम को कैसे हासिल कर सके, आइए जानते हैं इसके बारे में।
क्या रहा पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सूर्या का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव 36 मैचों के दौरान 1111 रन बनाने में कामयाब रहे इसके साथ ही उनका शानदार स्ट्राइक रेट 177.4 रहा।
वही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सूर्यकुमार यादव दो मैचों में 66 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उनका शानदार स्ट्राइक रेट 188.57 रहा।
12 साल पहले किया था रणजी में डेब्यू
साल 2010 में मात्र 20 साल की उम्र में यह धाकड़ बल्लेबाज रणजी में पदार्पण कर सका। उनके साथ उस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच के दौरान सूर्या 73 रनों की पारी खेलने के साथ टॉप स्कोरर भी रहे। इसके बाद साल 2011 – 12 के रणजी सीजन के दौरान यह धाकड़ बल्लेबाज 754 रन जड़ते हुए मुंबई की टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहा। और इसके बाद लगातार वह घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन करते रहे।
शार्दुल ठाकुर से लड़े और छोड़ दी कप्तानी
अपनी फिटनेस को लेकर घरेलू क्रिकेट के दौरान सूर्यकुमार यादव काफी परेशान रहते थे। साल 2014 में उनके साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर से लड़ाई होने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की रिपोर्ट्स के बाद वह साल 2015 में अचानक से घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी छोड़ बैठे।
साथ खेले सभी खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा था डेब्यू, लेकिन नहीं समझ पाए सूर्या की कहां हो रही है गलती
साल 2013 में सूर्यकुमार यादव अंडर- 23 एशिया कप के दौरान खेले थे। सूर्यकुमार यादव से पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके उनके यह साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह भी उनके साथ खेल चुके थे।
वहीं, सेलेक्टर्स की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम ही नहीं आ रहा था।
शादी के बाद बदल गई किस्मत
साल 2016 में सूर्यकुमार यादव देविशा के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए, जिसके बाद सब कुछ बदल गया। हाल ही में उनके द्वारा ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा गया, कि जब तक साल 2018 तक भारतीय टीम में मेरा चयन नहीं हुआ, तो मैं बहुत परेशान रहने लगा था। उस समय मुझे मेरी पत्नी देविशा ने ही संभाला और कहा कि इन सब बेकार की बातों पर बिल्कुल ध्यान मत दो, बस खुद पर फोकस करो, सब कुछ धीरे-धीरे अच्छा हो जाएगा।
उसने कभी भी मुझे फ्रस्टेशन का शिकार नहीं होने दिया। हम हमेशा हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन ही ढूंढते थे। कि आखिर मैं क्या ऐसा करूं, जिससे मैं और भी अच्छा कर सकूं। वह मुझे हमेशा सिर्फ अपने भविष्य पर ध्यान देने के लिए कहा करती थी, और उसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करती थी। मैं जब भी घर पर रहता कभी भी निराश नहीं हो पाता।
मेरी वाइफ ही मेरी असली कोच है, अगर ना होती तो शायद आज मैं इस मुकाम तक ना पहुंचता
इंटरव्यू के दौरान सूर्या ने कहा कि शादी से पहले मैं यह तक नहीं जानता था, कि आखिर सही डाइट किसे कहते हैं। मुझे जो कुछ भी पसंद आता था, मैं वही खाता था, फिर चाहे बिरयानी हो या आइसक्रीम। लेकिन साल 2018 से मेरी फिटनेस की सारी जिम्मेदारी मेरी पत्नी ने संभाली। इसका सारा क्रेडिट मैं अपनी पत्नी को ही देना चाहता हूं।
क्योंकि जब मैंने डाइट को फॉलो नहीं किया, तो इसका असर मेरे शरीर पर नजर आने लगा। और जब मेरी उससे बात हुई तो उसने मुझे यही समझाया की डाइट को पूरी तरह से फालो करो। उसके बाद से सब कुछ सही हो गया। साल 2020 तक मेरा पूरा शरीर फिट और स्वस्थ हो चुका था। और इसका असर मेरे क्रिकेट पर भी नजर आने लगा था।
टीम इंडिया में आने से पहले IPL से बनाई अपनी पहचान
टीम इंडिया में जब तक सूर्यकुमार यादव की इंट्री नहीं हो सकी थी, उससे पहले वह आईपीएल में खेलते थे। साल 2012 में ही आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा गया, जिसमें अपने पहले ही मैच के दौरान वह 0 पर आउट हो गए। इसके बाद पूरे सीजन उन्हें कोई और मैच नहीं मिल सका। साल 2013 में आईपीएल में वह नहीं खेलें, इसके बाद साल 2014 से लेकर साल 2017 तक उनके द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया गया।
लेकिन फिर लगातार अपनी बेहतर फिटनेस के कारण साल 2018, 2019 और 2020 में उनके खेल में ऐसा नजर आया, मानो कोई चमत्कार हो गया हो। इन 3 सालों में सूर्यकुमार यादव द्वारा 512, 424 और 480 रन बनाए गए। साल 2018 में सूर्यकुमार यादव आईपीएल के दौरान सबसे महंगे और अनकैप्ड खिलाड़ी साबित हुए। तब मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें 3.2 करोड़ों रुपए में खरीदा गया था।
साल 2021 से जब सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम में मौका मिला, तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर के दौरान धमाकेदार प्रदर्शन करते रहे।
Read Also:-T20I में 4 अर्धशतक लगा Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Rohit Sharma