WI vs ZIM : सटीक यार्कर से तीन बल्लेबाजों को सिद्ध करने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने किया धुआंधार प्रदर्शन

WI vs ZIM : T20 World Cup का आगाज 16 अक्टूबर से हो चुका है जिसके चलते शानदार मुकाबले नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम द्वारा पहले मैच के दौरान स्कॉटलैंड में हारने के बाद बुधवार को जोरदार वापसी की गई। वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले के दौरान जिंबाब्वे को वेस्टइंडीज 31 रनों से हराने में कामयाब रहे इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।

वर्ल्ड कप के अंतर्गत जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत क्वालीफाई मुकाबले की शुरुआत की गई, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज द्वारा बोर्ड पर 153 रन लाए गए। जिसके जवाब में 18.2 ओवर में 122 रन बनाकर जिंबाब्वे की टीम ऑल आउट हो गई।

इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ द्वारा 16 रन देकर 4 विकेट झटके गए, उनकी तीक्ष्ण गेंदबाजी के सामने जिंबाब्वे के बल्लेबाज ठहर नहीं सके। अल्जारी जोशी द्वारा तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया गया। साथ ही एक को कैच आउट भी कराया। जोसेफ आज पूरी लय में नजर आ रहे थे, उनकी तेज गति और सटीक लाइन के आगे बल्लेबाज खुद को लाचार महसूस कर रहे थे।

इन चार खिलाड़ियों को अल्जारी जोसेफ ने किया आउट

जोसेफ द्वारा ल्यूक जोंगवे को 18वें ओवर की पहली गेंद पर सटीक यार्कर पर बोल्ड मारा, उनकी गेंद इतनी अधिक सटीक थी कि जिसे देखने के बाद बल्लेबाज भी चौकन्ना रह गए। इससे पहले कप्तान रेगिस चकाबवा को उनके द्वारा बोल्ड किया गया था। इसके अतिरिक्त वेस्टइंडीज के लिए तीसरे ओवर के दौरान उन्होंने टोनी मुनियो़गा का भी शिकार किया। अंत में रिचर्ड नगारवा को भी जोसेफ ने चलता किया था।

Read Also:-IND vs PAK T20 WC: आ गया सही समय, जल्द होगा टीम इंडिया और पाक का आमना सामना