WI vs SA :- इस समय वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीकी टीम दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलती नजर आ रही हैं। जहां पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने से कामयाब रही। वहीं इस टेस्ट सीरीज के समापन के बाद टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है, T20 के लिए टीम ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है।
यह खिलाड़ी बना नया कप्तान
दक्षिण अफ्रीकी टीम द्वारा सोमवार को अपनी T20 टीम के नए कप्तान के रूप में एडेन मार्करम को नियुक्त किया गया है। अब वह T20 क्रिकेट में तैम्बा बावुमा के रिप्लेस पर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसा पहला मौका होगा, जब एडन मार्क्रम द्वारा दक्षिण अफ्रीकी टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमान संभाली जाएगी।
हालांकि साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम की वह कप्तानी कर चुके हैं। अपनी कप्तानी के दौरान दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप का खिताब भी उन्होंने जिताया हैं। इन्हीं कारणों के चलते अब टीम को उनसे यही उम्मीद होगी, कि वह सीनियर टीम को भी वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में मदद करें।
आईपीएल में भी करेंगे कप्तानी
सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि एडेन मार्क्रम इस साल आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे। हाल ही में हैदराबाद द्वारा उन्हें केन विलियमसन के रिप्लेस पर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग में उन्होंने अपनी ईस्टर्न सनराइजर्स टूर्नामेंट को चैंपियन बनाया था। अब हैदराबाद की फ्रेंचाइजी द्वारा भी उनसे ऐसी ही उम्मीद की जाएगी, कि आईपीएल के दौरान वह अपनी टीम को चैंपियन बनाएं।
अगर उनके T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक 20 मैच खेलें, जिनमें वह तीन अर्धशतको की सहायता से 527 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनकी औसत 40.54 की रही, और उनका स्ट्राइक रेट 134.10 रहा है। उनके द्वारा अब तक 1 विकेट भी लिया गया है।
वही वह आईपीएल के 2 सीजन खेलने में कामयाब रहे, जिसमें एडेन मार्क्रम आईपीएल 2021 में 6 मैचों में 146 रन बनाने में कामयाब रहे, जबकि आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 381 रन बनाए। इसके साथ-साथ उनके द्वारा तीन अर्धशतक भी जड़े गए।