WPL 2023 : 4 मार्च से होगी महिला आईपीएल की शुरुआत, जानिए कब कहां और कैसे देखें Live प्रसारण

WPL 2023 : पुरुष आईपीएल से पहले महिला आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है, जोकि 4 मार्च से हो जाएगी। इस महिला आईपीएल में 5 टीमें भाग लेंगी। BCCI द्वारा महिला आईपीएल का नाम WPL रखा गया है, जिसका पहला मुकाबला 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा।

महिला आईपीएल की शुरुआत कब और कहां होगी और इसके लाइव प्रसारण का आनंद आप कैसे उठा सकते हैं। आप इस आर्टिकल के जरिए इन सभी बातों के बारे में जान सकते हैं।

महिला आईपीएल का शेड्यूल

4 मार्च से महिला आईपीएल की शुरुआत होगी। जिसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। इस आईपीएल के दौरान कुल 23 मैच खेले जाएंगे जो 22 दिनों तक चलेंगे। 4 मार्च से शुरू होने वाले इस महिला आईपीएल को लेकर आईपीएल की पहली चैंपियन टीम के नाम का ऐलान 26 मार्च को कर दिया जाएगा।

महिला आईपीएल के दौरान 5 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, और यूपी वारियर्स के नाम शामिल हैं।

कहां देखा जा सकता है मैच

रिपोर्ट्स के अनुसार महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 द्वारा खरीदे गए हैं। इसका अर्थ है कि टीवी और डिजिटल पर इस कंपनी की ओर से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते घर से बाहर हैं, और आपके पास टेलीविजन सेवा भी उपलब्ध नहीं है, तो वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर महिला आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर इन मैचों का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। वही महिला आईपीएल की शुरुआत किस समय होगी, तो सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। इन मैचों की शुरुआत से आधे घंटे पहले शाम 7:00 बजे टॉस होगा, और 7:30 बजे से खेल की शुरुआत हो जाएगी।

महिला आईपीएल का मुख्य उद्देश्य महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देना है।महिला आईपीएल से अधिकतर लोग महिला क्रिकेट से जुड़ सकेंगे।

Read Also:-Cricket के बेसिक्स भूले खिलाड़ी, माइकल ब्रेसवेल का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, लोगों ने बताया ‘आलसी क्रिकेटर’