भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni जोकि एक उम्दा कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं, विकेट के पीछे खड़े होकर बल्लेबाज, गेंदबाज के साथ आगे की रणनीतियों पर नजर बनाए रखते हैं। चाहे गलती किसी भी खिलाड़ी से क्यों ना हो जाए धोनी बिना इसका हल ढूंढे इसे व्यर्थ नहीं जाने देते। महेंद्र सिंह धोनी को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा सुनाया गया जिसमें मोहम्मद शमी ने बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी एक गलती को पकड़कर उन पर फटकार लगाई थी।
जब की Dhoni को मोहम्मद शमी ने भटकाने की कोशिश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के चाचा चौधरी के नाम से भी विख्यात हैं। मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम लाइव पर 2014 के न्यूजीलैंड दौरे में महेंद्र सिंह धोनी के एक किस्से को शेयर करते हुए बताया, कि किस तरह से जब वह 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर अधिक बाउंसर डाल रहे थे, तो धोनी ने उन्हें कैसे समझाया था।
मोहम्मद शमी वीडियो में कहा
“साल 2014 में जब न्यूजीलैंड दौरे पर हम गए थे, तो वही दूसरे टेस्ट मैच में जब ब्रैंडन मैकुलम 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी समय विराट कोहली ने मेरी गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था। कैच के छूटने से उनमें तो निराशा नजर आ ही रही थी, बल्कि इसी ओवर के दौरान किसी और बल्लेबाज का कैच छूट गया, जिसको लेकर मैं बहुत निराश हो गया। इसके बाद मैंने फिर आखिरी गेंद बाउंसर फेंकी, जो विकेटकीपर धोनी के सिर के ऊपर से निकलते हुए चौके के लिए चली गई। इसके तुरंत बाद माही भाई मेरे पास आए, और मुझे जोर की फटकार लगाते हुए कहा कि भले ही कैच तुम्हारी गेंद पर क्यों नहीं छूटा हो, लेकिन ऐसी गेंद तुम्हें नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन मैंने उन्हें जवाब में कहा कि हुआ ऐसा कि अचानक से गेंद मेरे हाथ से फिसल कर निकल गई थी”।
MS Dhoni ने लगाई फटकार
महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति के आगे विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों को भी अपने घुटने टेकने पडते हैं। इस पर जब उनकी अपनी ही टीम का एक तेज गेंदबाज उन्हें भटकाने की कोशिश कर रहा हो, इस पर उन्होंने मोहम्मद शमी को जोरो की फटकार लगाई। मोहम्मद शमी ने आगे बताया कि
“थोड़ा सा कड़े रुख में माही भाई ने मुझे बोला, कि देख बेटा मेरे सामने बहुत से लोग आए हैं और बहुत से लोग खेल कर जा भी चुके हैं। झूठ मत बोल बेटा, हम तुमसे सीनियर हैं और तुम्हारे कप्तान भी, किसी और को इस तरह से बेवकूफ बनाना”।
Read Also:-MS Dhoni ने कर डाली IPL 2023 से पहले बड़ी गलती, इस धुरंधर ने शतक जड़ कर माही पर निकाला गुस्सा