इन‌ 3 Cricketers की जर्सी पहनना है बड़ी मुश्किल का काम, फैंस करेंगे ट्रोल

Cricket का खेल सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। यह अपने प्रशंसकों के दिलों के बहुत नजदीक होता है। क्रिकेट के मैदान पर हमने ऐसे कई Cricketers देखें, जो इंसान की सोच से कई गुना आगे निकल गए और इनके चाहने वाले उनकी पूजा भगवान की तरह करने लगे। इसी बात के चलते हम आपको ऐसे तीन क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिनकी पहनी गई जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया ताकि उसे कोई कभी दोबारा पहन‌ न सके।

फिल ह्यूज

64 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी की साल 2014 में सिर पर गेंद लगने के बाद मृत्यु हो गई थी। लेकिन इस खिलाड़ी की जर्सी को सम्मान देने के लिए इस खिलाड़ी के निधन के बाद जर्सी नंबर 64 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया। अब आस्ट्रेलिया में कभी किसी खिलाड़ी को 64 नंबर की जर्सी में नहीं देखा जा सकता है।

पारस खड़का

नेपाल के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान पारस खड़का ने साल 2021 में अपने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस दिग्गज क्रिकेटर की जर्सी का नंबर 77 था, लेकिन नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी के सम्मान में 77 नंबर की जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया। अब कभी नेपाल में कोई खिलाड़ी 77 नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता है।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। लेकिन टीम इंडिया से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भारत की तरफ से मैदान पर खेलने के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे, जिसको लेकर BCCI और शार्दुल ठाकुर की कटु आलोचना की गई। उसके बाद बोर्ड ने तय किया कि हमेशा के लिए 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया जाएगा, और दोबारा इसे किसी को पहनने का अधिकार नहीं मिल सकेगा।

Read Also:-Nikita Rawal Photos: एक्ट्रेस निकिता रावल की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल; यहाँ देखें