IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरे टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 फरवरी को खेला जाएगा। बता दे कि इस समय T20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सीरीज के पहले ही मैच के दौरान न्यूजीलैंड भारत को 21 रनों से हराने में कामयाब रही, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत-न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दे सका, जिसके चलते यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
इस सीरीज का अगला मुकाबला कल 1 फरवरी को खेला जाएगा। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि इस सीरीज का तीसरा मैच आप कब और कहां देख सकते हैं।
कब और कहां देखें मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। जोकि भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस तीसरे T20 मैच का आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त इस मैच को फ्री DTH कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं। Disney + Hotstar पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है, जिसे देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी।
T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनित खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार के नाम शामिल है।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर के नाम शामिल है।