कोकीन की लत को लेकर Wasim Akram ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Wasim Akram दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार हैं। उनके द्वारा एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा गया है, कि एक समय ऐसा था जब वह कोकीन की लत का शिकार हो गए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वसीम अकरम को ड्रग्स लेने की बुरी लत लग गई थी, लेकिन साल 2009 में अपनी पहली पत्नी हुमा की मौत के बाद उन्होंने अपनी इस बुरी लत को छोड़ दिया। अपनी आत्मकथा सुल्तान: ए मेमॉयर में उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

यह बुरी लत वसीम अकरम को लगी थी इंग्लैंड में

द टाइम्स द्वारा प्रकाशित अपनी किताब के एक हिस्से में अकरम ने कहा है, कि मैं पार्टी करने का बेहद शौकीन था। दक्षिण एशिया में लोकप्रियता की संस्कृति उपभोग, मोहक और भ्रष्ट होने के चलते आप एक रात में 10 पार्टियां कर सकते हैं। मुझ पर भी यहां की संस्कृति का प्रभाव पड़ा, और मैं कोकीन जैसी बुरी लत का शिकार हो गया। हालात कितने अधिक बिगड़ गए कि मैं इस पर निर्भर रहने लगा था। इसकी शुरुआत अचानक से उस समय हुई, जब इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान मुझे सहजता के साथ इसकी पेशकश की गई। तभी से मैं लगातार कोकीन को प्रयोग में लाने लगा। जिसके चलते स्थिति इतनी अधिक गंभीर हो गई, कि मैं इसके बिना एक कदम भी नहीं चल सकता था। कोकीन की इस बुरी लत ने मुझे अस्थिर करने के साथ-साथ धोखेबाज भी बना दिया।

इन कारणों से नहीं जाते थे वसीम कराची

अपनी दिवंगत वाइफ हुमा को याद करते हुए अकरम कहते हैं कि “मैं जानता था, कि हुमा इस दौरान अक्सर अकेली रहती थी, उसे कराची जाना बहुत पसंद था, और जाना भी चाहती थी ताकि अपने माता पिता और भाई बहनों से मिल सके। लेकिन मैं वहां जाने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं था। अगर आंशिक रूप से देखा जाए तो मैं भी कराची जाने का शौकीन था। लेकिन उसके सामने अक्सर यह दिखावा करता रहता था, कि काम के चलते मैं उसके साथ कराची नहीं जा पा रहा हूं जबकि इसका मुख्य कारण इंग्लैंड में पार्टी करना होता था।”

आखिरकार हुमा को पता चल ही गया

वसीम अकरम आगे कहते हैं कि आखिरकार मेरी पत्नी हुमा ने मुझे रंगे हाथों पकड़ ही लिया। उसे मेरे बटुए से कोकीन का पैकेट मिला, जिसे देखने के बाद उसने मुझसे कहा कि आपको सहायता की आवश्यकता है, और मैं उसकी बातों को मान भी गया। वह मेरे हाथ से निकल रहा था, लेकिन मैं अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था मुझे एक लाइन दो और दो लाइनें चार नजर आ रही थी। मैं सो भी नहीं पा रहा था, और मैं उसे खा भी नहीं सकता था। मैं अपनी डायबिटीज के प्रति सावधानी भी नहीं बरत रहा था। जिसके चलते मेरे सर में तेज दर्द होने लगा। दूसरे नशेड़ियों की तरह मेरी भी गोपनीयता धीरे-धीरे समाप्त हो रही थी।

पत्नी की मौत के बाद छूट गई उनकी यह आदत

वसीम अकरम ने आगे बताया कि मैं अपनी इस बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास भी पहुंचा, लेकिन डॉक्टर भी ठग निकला। वह मेरे परिवार को इलाज के बहाने गुमराह करने लगा। मैंने बहुत सी परेशानियों का सामना किया। यहां तक की नौबत अपनी पत्नी हुमा से तलाक लेने तक की पहुंच गई। साल 2009 में एक दुर्लभ फंगस बीमारी म्यूकोर्मिकोसिस के चलते उनकी पत्नी हुमा की मौत हो गई। उसी के प्रयासों के कारण मैं अपनी इस लत से बाहर निकल पाया था लेकिन मैंने उसी को खो दिया। फिर मैंने अपने उस जीवन का अंत करने के साथ फिर कभी पीछे पलट कर उस तरफ नहीं देखा।

 

वसीम अकरम ने दोबारा की शादी

अपनी पहली पत्नी हुमा की मृत्यु के बाद वसीम अकरम ने दोबारा शादी की और उनके तीन बच्चे भी हैं पहली पत्नी के दो बेटे और दूसरी पत्नी के एक बेटी वसीम का कहना है कि उन्होंने यह पुस्तक अपने बच्चों के लिए लिखी है उन्होंने यह भी कहा कि मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि मैं 56 वर्ष हां हो चुका हूं और 25 सालों से मधुमेह जैसी घातक बीमारी का सामना कर रहा हूं मेरे अंदर बहुत अधिक तनाव है और सभी चीजों को एक बार फिर से देखना और समझना बहुत कठिन है। इसे मैंने अपने दो बेटों 25 और 21 वर्षी और 7 वर्षीय एक बेटी के लिए यह सब किया है।

वसीम अकरम का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

वसीम अकरम के नाम टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। 356 वनडे अंतर्राष्ट्रीय में अकरम 23.52 की औसत के साथ 502 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वही अकरम के नाम 104 टेस्ट मैचों में 23.62 कि एवरेज से 414 विकेट दर्ज किए जा चुके हैं। 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी वसीम अकरम हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा 1999 के दौरान पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की गई थी, जहां पर वह रनर – अप रहे थे।

Read Also:-असली कोच का दर्जा दिया पत्नी को, आखिर कैसे तंय किया सूर्या (Suryakumar Yadav) ने स्टार क्रिकेटर बनने तक का सफर