शतक जड़ने के बाद से विराट के बल्ले में लगी जंग, Ranji Trophy में 24 गेंदों में बनाए मात्र 6 रन

Ranji Trophy : क्रिकेट जगत में पूरे एक दशक से अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते एक खिलाड़ी हमेशा सुर्खियों में रहा है,और उसका नाम है विराट कोहली। विराट कोहली वह हस्ती है, जो दुनिया में जहां जहां गए वहां वहां अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते रनों का अंबार लगाने से पीछे नहीं हटे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी बन गई। लेकिन रणजी ट्रॉफी में इस समय विराट नाम का एक खिलाड़ी खेल रहा है, जो काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। आइए जानते हैं कौन है यह विराट

विराट नाम के स्वरूप का नहीं रहा बेहतरीन प्रदर्शन

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह विराट कोहली नहीं बल्कि झारखंड के खिलाड़ी विराट सिंह है, जो मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह विराट, विराट कोहली जैसा ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है, वह अपनी बल्लेबाजी के दौरान लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के खिलाफ विराट 24 गेंदों का सामना करने के बाद मात्र 6 रन ही बना सके। इससे पहले कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए दोनों पारियों में वह मात्र 9 (8 और 1)रन ही बना पाए थे। जहां उनकी टीम इस मैच में 9 विकेट से हार गई थी।

विराट सिंह के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए, तो वह काफी बेहतरीन और शानदार रहा है। इससे पहले विराट 43 मैचों की 72 पारियों में 9 शतक और 6 अर्धशतको की सहायता से कुल 2372 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके नाम लिस्ट ए में भी 3 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। विराट ओवरऑल ‌T20 करियर के दौरान 73 मैचों में एक शतक और 12 अर्धशतक सहित 1990 रन बनाने में कामयाब रहे।

झारखंड की स्थिति कमजोर

अगर इस मैच के बारे में बात की जाए, तो मैच के दौरान बंगाल की टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करती है। वही पहली पारी में झारखंड की टीम 173 रनों पर ऑल आउट हो गई। जहां झारखंड की तरफ से सूरज कुमार सिंह ने नाबाद 89 रन बनाए, वहीं पश्चिम बंगाल की तरफ से आकाशदीप द्वारा चार विकेट लिए गए।

बंगाल पहली पारी में 328 रन बनाने में कामयाब रहा, और इसके साथ पहली पारी के आधार पर 154 रनों की बढ़त भी हासिल कर सका। वही बंगाल की तरफ से शहबाज अहमद द्वारा 81 रन बनाए गए। झारखंड की दूसरी पारी खेली जा रही है, जिसमें वह 7 विकेट खोकर 162 रन बनाने मैं कामयाब रहा, पश्चिम बंगाल की टीम पर वह 8 रन से बढ़त बनाने में कामयाब रहे। वही झारखंड की तरफ से शहबाज नदीम 4 और सुप्रियो 5 रन बनाकर खेलते नजर आ रहे हैं।

Read Also:-Ranji Trophy में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर कार्तिक ने बरपाया कहर, जड़े 63 चौके और 4 छक्के