Shubman Gill : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। जिसमें भारतीय बल्लेबाज ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाने में कामयाब रहे। जहां Shubman Gill तीसरे दिन भारत की तरफ से शतक वही विराट कोहली अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। इन दोनों के बीच मैदान में एक बेहतरीन जुगलबंदी नजर आई।
विराट कोहली ने शुभमन को दी बधाई
100 cel.. video pic.twitter.com/mSrkHgqK1T
— javed ansari (@javedan00643948) March 11, 2023
तीसरे दिन के खेल में शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। जहां रोहित शर्मा मात्र 35 रन बनाकर ही आउट हो गए, वही गिल मैदान पर डटे रहे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी और विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे।
शुभमन गिल शतक जड़ने के बाद काफी जोशीले अंदाज में दिखाई दिए। शतक जड़ने के बाद जब मैदान पर विराट कोहली पहुंचे, तो सबसे पहले शुभमन गिल को शतक जड़ने के लिए ढेर सारी बधाइयां दी। जिसका सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले विराट कोहली शुभमन के शतक पर पवेलियन में बैठकर उनका अभिवादन करते नजर आए थे।
केएल राहुल के स्थान पर किए गए थे शामिल
सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल की जगह कोई निश्चित नहीं थी। उनके स्थान पर टीम की ओपनिंग केएल राहुल कर रहे थे, लेकिन पहले दो मैचों में केएल राहुल के फ्लॉप साबित होने के बाद तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को चांस दिया गया। लेकिन उस मैच में शुभमन गिल भी फ्लॉप साबित हुए, जिसके चलते उन्हें इस मैच में एक बार फिर से अपने आप को साबित करने का चांस दिया गया था।
लेकिन इस मौके का फायदा उन्होंने जबरदस्त उठाया, और बेहतरीन शतक जड़ते हुए सभी के मुंह पर ताले लगा दिए। उनके टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है, जबकि भारतीय सरजमीं पर यह उनका पहला शतक है। इसके अतिरिक्त इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक है।