साल 2012 से लेकर 2022 के बीच में 5 T20 World Cup का आयोजन हुआ। जिसमें भारत की तरफ से Virat kohli द्वारा सबसे अधिक रन बनाए गए। लेकिन वह एक भी बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो सके।
T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले के दौरान अब बस मात्र एक मैच का ही अंतर बाकी है। लेकिन भारतीय फैंस और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो 3 दिन पहले ही वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड से भारत झेलने के बाद भारत का सफर खत्म हो गया। विराट कोहली की मेहनत इस बार भी अपना रंग नहीं जमा सकी। विराट कोहली पिछले कई वर्ल्ड कप के जैसे ही इस बार भी भारत के सफलतम बल्लेबाज रहे।
गौतम गंभीर
साल 2007 के पहले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान गंभीर द्वारा 75 रनों की पारी खेली गई थी। T20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान गंभीर भारत के लिए सबसे अधिक रन लेने वाले खिलाड़ी साबित हुए थे। उनके द्वारा छह पारियों के दौरान 227 रन बनाए गए, इसके साथ तीन अर्धशतक भी जड़े गए।
युवराज सिंह
इंग्लैंड में हुए T20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले के दौरान युवराज के अतिरिक्त किसी भी बल्लेबाज द्वारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जा सका। जिसके चलते दूसरे राउंड में ही भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गया। युवराज T20 वर्ल्ड कप 2009 के दौरान सबसे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने पांच पारियों में 153 रनों के साथ एक अर्धशतक भी लगाया।
सुरेश रैना
तीसरे विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ था। जिसमें सुरेश रैना द्वारा T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए पहला शतक जमाया गया था, इस बार भी भारत दूसरे सेमीफाइनल राउंड से बाहर हो गया। साल 2010 T20 वर्ल्ड कप के दौरान रैना भारत के लिए सबसे अधिक रन लेने वाले खिलाड़ी रहे।
विराट कोहली
यह विराट कोहली का पहला T20 वर्ल्ड कप था। श्रीलंका में हुए इस टूर्नामेंट के दौरान विराट ने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए लेकिन फिर भी भारत दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुआ। T20 वर्ल्ड कप 2012 में विराट द्वारा भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए गए। विराट ने खेली 5 पारियों में 185 रनों के साथ 2 अर्धशतक भी जड़े।
इसके अतिरिक्त साल 2014 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली 319 रन बनाने में कामयाब रहे, जो आज भी एक टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। फाइनल में भारत को श्रीलंका से शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन फाइनल में भी कोहली द्वारा 70 रनों की पारी खेली गई, इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच टूर्नामेंट भी चुने गए थे।
पहली बार भारत में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2016 में हुआ, और इस बार भी कोहली के बल्ले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा। लगातार दूसरी बार कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।
केएल राहुल
साल 2021 में वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में हुआ था, लेकिन भारत इस बार भी दूसरे राउंड से बाहर हो गया। राहुल द्वारा अफगानिस्तान स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जड़े गए। राहुल T20 वर्ल्ड कप 2021 में पांच पारियों के दौरान 194 रन और 3 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।
विराट कोहली
पहली बार T20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का जलवा नजर आया।और भारत के एक बार फिर से वह नंबर वन बल्लेबाज रहे। लेकिन फिर भी वह भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में नाकाम साबित हुए।
Read Also:-Sunil Gavaskar ने भारतीय क्रिकेटरों को सुनाई खरी-खोटी, आईपीएल खेलते समय कहां रहता है वर्क लोड