IPL 2023 : आईपीएल को भारत में लोग त्यौहारों की तरह मनाते हैं। लोगों के बीच त्यौहार के जैसे मनाए जाने वाले इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत बहुत जल्द ही होने वाली है। इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी और इस लीग में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु काफी लंबे समय से आईपीएल में भाग ले रही है, लेकिन वह कामयाब होने में हमेशा नाकाम रहती है। इस बार आईपीएल चैंपियन बनने का RCB द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा। लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले ही आरसीबी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
सभी मैचों में नहीं हो सकेंगे विराट कोहली शामिल
भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस बार आईपीएल के सभी मुकाबलों को नहीं खेल सकेंगे। आरसीबी में विराट कोहली के शामिल न होने के कारण स्पष्ट है कि, आरसीबी को इस लीग के दौरान काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आप सभी इस प्रश्न का उत्तर जानने की लिए उतावले हो रहे होंगे, कि आखिर विराट कोहली आईपीएल के सभी मैच क्यों नहीं खेल सकेंगे।
एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप है बड़ा कारण
भारतीय टीम या विश्व के प्रत्येक टेस्ट प्लेइंग नेशन के लिए यह साल काफी मायने रखता है, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी इसी साल खेला जाएगा। इसके साथ-साथ एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी इसी साल खेला जाएगा। अब ऐसी स्थिति में बीसीआई का यही प्रयास होगा, कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को कहीं कोई चोट ना आ जाए।
विराट कोहली का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है। जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है, कि विराट कोहली आईपीएल के सभी मैचों को नहीं खेल सकेंगे।
आरसीबी की टीम में शामिल खिलाड़ी
आरसीबी की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसिस, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव के नाम शामिल है।