IND vs AUS 4th Test Day 4 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसके चौथे टेस्ट मैच का आज चौथे दिन का खेल खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मिडिल ऑर्डर में कैमरून ग्रीन की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते 480 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब साबित हुई।
वही पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की तरफ से शुभमन और विराट कोहली द्वारा शतकीय पारियां खेली गई, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया पर दबाव रहा। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली चौथे दिन 186 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। उन दोनों के अतिरिक्त अक्षर पटेल द्वारा 42 तो केएस भरत द्वारा 44 रनों की अहम पारियां खेली गई।
भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के दम पर चौथे दिन के खेल की समाप्ति होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम को 91 रनों की लीड देने में कामयाब रहा। रोहित शर्मा की टीम से ऑस्ट्रेलिया 88 रनों से पीछे चल रही है।
आज चौथे दिन के खेल में विराट कोहली अक्षर पटेल और केएस भरत की तूफानी पारी के चलते जहां कई रिकॉर्ड बने, तो कई रिकॉर्ड टूट भी गए। आइए जानते हैं ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में,
1) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल का यह तीसरा अर्धशतक है।
2) आज के खेल में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अक्षर पटेल सातवें नंबर पर या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अक्षर पटेल से पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 में कर दिखाया था।
3) ओपनिंग से लेकर 6वें स्थान तक प्रत्येक खिलाड़ी के साथ आज भारतीय बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 1960 में तो पाकिस्तान द्वारा 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया गया था।
4) आज ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 186 रनों की बेहतरीन पारी खेले। जिसके साथ वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। इस शतक के साथ ही विराट कोहली के 8 शतक दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली के अतिरिक्त रिकी पोर्टिंग और स्टीव स्मिथ के नाम भी 8 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम इस सूची में 9 शतक दर्ज है, जिसके चलते वह पहले स्थान पर काबिज हैं।
5) आज विराट अपने करियर का 28 वां शतक जड़ने में कामयाब रहे। वहीं विराट के आगे मौजूदा खिलाड़ियों की सूची में स्टीव स्मिथ 30 और जो रूट 29 शतक के साथ आगे चल रहे हैं।
6) आज 186 रनों की बेहतरीन पारी खेल विराट कोहली टेस्ट में 11वीं बार 150 से अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (20) वीरेंद्र सहवाग (14) सुनील गावस्कर (12) और राहुल द्रविड़ (11) पर ही है।
7) भारतीय सरजमीं पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी नाथन लियोन बन चुके हैं, उनके नाम पर अब कुल 56 विकेट दर्ज हो गए हैं।
8) आज विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच में विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की गई, जोकि भारतीय बल्लेबाजों द्वारा तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
9) 186 रनों की पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले 2014 में विराट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 169 रनों का था।
10) आज विराट 364 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे, इससे पहले एक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सबसे अधिक 366 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
11) विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में 1205 दिनों के लंबे समय के बाद कहीं जाकर शतकीय पारी निकल सकी है, जोकि अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
12) अपने 186 रनों की बेहतरीन पारी के चलते विराट भारतीय धरती पर आज अपने 11000 रन पूरे करने में कामयाब रहे। उनके इन रनों के साथ घरेलू सरजमीं पर विराट के नाम 11050 रन दर्ज हो गए हैं।