T20 World Cup : Virat Kohli पर आया संकट, लगा फेक फील्डिंग का आरोप

T20 World Cup के दौरान टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते 2 नवंबर बुधवार को खेले गए मुकाबले में Team India द्वारा बांग्लादेश को 5 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान डकवर्थ लुईस के नियमानुसार भारतीय टीम 5 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की कर चुकी है। इस मुकाबले में अंपायरिंग को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया।

मैच समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन द्वारा विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया गया है। बांग्लादेशी विकेटकीपर के अनुसार अंपायर द्वारा विराट कोहली के फेंक फील्डिंग को नजरअंदाज कर दिया गया, नहीं तो पेनल्टी के तौर पर बांग्लादेश को अतिरिक्त 5 रन और मिलते। नुरुल हसन द्वारा लगाए गए आरोप के बाद लोग फेक फील्डिंग के बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं,इसके साथ ही वह विराट कोहली पर लगाए गए इस आरोप का कारण भी जानना चाहते हैं।

आखिर क्या है Fake Fielding विवाद?

ESPNCricinfo की खबर के अनुसार बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान बांग्लादेशी ओपनर लिटन दास द्वारा अक्षर पटेल की गेंद पर डीप ऑफ साइड की तरफ से शॉट खेला गया। जिसके चलते पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली के पास से गेंद गुजरी, वहीं डीप में फील्डिंग कर रहे अर्शदीप सिंह द्वारा गेंद को कलेक्ट करते हुए थ्रो किया गया। लेकिन इसी दौरान पॉइंट पर खड़े विराट कोहली द्वारा भी गेंद को विकेट पर थ्रो करने का नाटक किया गया।

हालांकि उस समय पर इस बात को अंपायर और बैटर किसी के द्वारा भी नोटिस नहीं किया गया, जिसके चलते मैदानी अंपायर मरे इरास्मस और क्रिस ब्राउन द्वारा इस पर कोई एक्शन भी नहीं लिया गया। लेकिन मैंच समाप्ति के बाद बांग्लादेश विकेटकीपर नुरुल हसन द्वारा इसके बारे में जिक्र किया गया।

Nurul Hasan ने लगाया आरोप

बांग्लादेशी गेंदबाज के अनुसार फेक थ्रो के चलते पेनल्टी के तौर पर टीम को 5 रन और मिलने चाहिए थे, उन्होंने कहा

‘कि सभी ने देखा मैदान पूरा गीला था, जब इन सब चीजों के बारे में बात हो रही है, तो इस मैच के दौरान बीच में एक फेक थ्रो भी फेंका गया। जिसके हमें पेनल्टी के रूप में 5 रन मिलते, वह हमें कामयाबी तक पहुंचा सकते थे, लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य था कि ऐसा नहीं हो सका।’

ICC का नियम क्या कहता है?

क्रिकेट के नियम 41.5.1 द्वारा अनफेयर प्ले की बात की जाती है। उसके अनुसार किसी भी बल्लेबाज को फील्डिंग टीम द्वारा जानबूझकर डिस्ट्रैक्ट करना, छल करना या उसके मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करने का जिक्र किया गया है। इसमें यह भी कहा गया है, कि अगर अंपायर को ऐसा महसूस होता है, कि किसी घटना के चलते इस नियम का उल्लंघन किया गया है तो पेनल्टी के तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 अतिरिक्त रन दिए जा सकते हैं।

क्रिकइंफो की खबर के अनुसार

रिप्ले को देखने से ऐसा पता चलता है, कि कोहली द्वारा बल्लेबाज को चकमा देने की कोशिश की गई थी। जैसे ही उनके दाएं हाथ के पास से अर्शदीप का थ्रो निकला, उसी समय उन्होंने ऐसा एक्शन किया जैसे कि वह रियल थ्रो कर रहे हो। क्रिकइंफो के द्वारा दावा भी किया गया है, कि इस नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज को चकमा देने की कोशिश की जाती है, तो उसी समय अंपायर को इस बात को लेकर एक्शन लेना चाहिए था। चाहे बल्लेबाज इस दौरान चकमा खाया हो अन्यथा नहीं।

IND vs BAN मैच में क्या हुआ?

अगर इस मैच की बात की जाए, तो भारतीय टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए गए। जहां विराट कोहली 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, वहीं राहुल द्रविड़ 32 गेंदों पर 50 रन बनाने में कामयाब रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम द्वारा 7.2 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बनाए गए। तभी बारिश के चलते कुछ देर के लिए मैच को स्थगित करना पड़ा।

इसके बाद डकवर्थ लुईस नियमानुसार 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट टीम को दिया गया। लेकिन टीम द्वारा 6 विकेट खोकर मात्र 145 रन ही बनाए गए, जिसके चलते बांग्लादेश 5 रनों से मैच हार गई। और टीम इंडिया इस जीत के साथ ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का सफर तय कर सकी। अब टीम को सुपर 12 का अपना आखिरी मैच 6 नवंबर को जिंबाब्वे की टीम के साथ खेलना है।

Read Also:-Team India पर यह क्या बोल गए अजय जडेजा बोले कप्तान को नहीं है परवाह….