पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में Virat Kohli हारिस रउफ की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ने में कामयाब रहे थे। जिसके बाद इस मैच के रुख में परिवर्तन देखने को मिला और भारत यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रहा। फिलहाल हारिस रउफ पाकिस्तान सुपर लीग में इस समय खेल रहे हैं। इस दौरान जो भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करता है, उसे फ्रेंचाइजी द्वारा ओनर इनाम दिए जाएंगे। इन इनामों में आईफोन से लेकर प्लॉट तक गिफ्ट दिए जा रहे हैं। इसी के तहत अब हारिस रउफ को भी उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से इनाम दिया गया है। जो इस पेसर के बहुत अधिक काम आएगा।
लाहौर कलंदर्स की तरफ से पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हारिस रउफ द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए गए थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते लाहौर यह मुकाबला जीतने में कामयाब साबित हुआ। इसके बाद लाहौर कलंदर्स द्वारा हारिस रउफ को इनाम दिया गया है। अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से हारिस को अगले 1 साल के लिए फ्री में जूते दिए जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए एक प्लॉट गिफ्ट किया गया था।
जैसे ही हारिस के लिए इस इनाम का ऐलान किया गया, यह गेंदबाज खुशी के कारण अपने ही बाल खींचने लगा। इसके साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ियों द्वारा हारिस को ताने भी मारे गए।
New iPhone 14 Winner – Qalandars City Plot – Another Prize added for Players #LQvQG #HBLPSL8 #sochnabemanahai #qalandarhum #QalandarsCity pic.twitter.com/z2g49w58tg
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 3, 2023
लाहौर कलंदर्स ने 17 रनों से जीता मैच
लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम 19 ओवर में 148 रन बनाने में कामयाब रही। वही सिकंदर रजा द्वारा लाहौर के लिए 34 गेंदों में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। जवाब में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हारिस रउफ और राशिद खान द्वारा क्वेटा की टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी गई। जहां रउफ 3 वहीं राशिद 14 रन देकर दो विकेट झटकने में कामयाब रहे। जिसके चलते क्वेटा की टीम मात्र 131 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच लाहौर कलंदर्स द्वारा 17 रनों से जीत लिया गया।