ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों के दौरान गुरुवार को जिंबाब्वे के द्वारा एक बड़ा उलटफेर किया गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम को 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। रावलपिंडी एक्सप्रेस Shoaib Akhtar पाकिस्तानी टीम को जिंबाब्वे से मिली करारी हार के बाद बौखला उठे हैं, और इसकी भड़ास उनके द्वारा पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट, कप्तान, पीसीबी पर निकाली गई। इसके साथ ही उन्होंने यहां तक कहा कि पाकिस्तानी टीम को इसी हफ्ते अपनी सरजमीं पर वापस लौट जाना चाहिए। पाकिस्तानी टीम को लेकर अख्तर ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड से पाकिस्तानी टीम तो पाकिस्तान लौट आएगी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए भी कहा कि भारत भी कोई बहुत अधिक शक्तिशाली नहीं है, सेमीफाइनल तक का सफर तय करना उसके वश की बात नहीं है, वह भी इसके बाद वापस अपनी सरजमीं पर लौट ही आएगा।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा कहा गया, कि जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के हाथों शिकस्त झेलने के बाद अब यह साबित हो चुका है, कि पाकिस्तानी टीम के पास एक बुरा कप्तान है, और टीम की कमान बहुत ही गलत हाथों में थमा दी गई है। जानकारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबलों के दौरान गुरुवार को जिंबाब्वे द्वारा एक बड़ा उलटफेर किया गया। जिसमें एक रोमांचक मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी टीम को मात्र 1 रन से हरा दिया गया। आखिरी की 1 गेंद में पाकिस्तानी टीम को 3 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम साबित हुए।
पाकिस्तान के 6 विकेट गिरने के बाद यह मैच बहुत ही रोमांचक दौर में पहुंच गया। जहां आखिरी के ओवरों में जीत के लिए पाकिस्तानी टीम को 11 रनों की आवश्यकता थी, वही 88 के स्कोर पर ही पाकिस्तानी टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। जिंबाब्वे के मैच ऑफ द प्लेयर सिकंदर रजा द्वारा लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया गया था।
यूट्यूब चैनल पर बोले शोएब
यूट्यूब चैनल पर भी शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब ‘मैं क्या बोलूं, मैं तो सिर्फ यही कहूंगा कि इसमें किसी बात का संशय नहीं है पाकिस्तानी टीम के पास एक बुरा कप्तान मौजूद है। पाकिस्तानी टीम की यह लगातार दूसरी हार है जिसके चलते लगभग लगभग पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। आखिरी ओवर के दौरान नवाज के जरिए हम तीन मैच हार चुके हैं। हमारे कप्तान के अंदर बहुत सी कमियां मौजूद है, और हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हमारी टीम किस प्रकार से खेल रही है। मैनेजमेंट से लेकर पीसीबी तक कोई यह समझ नहीं पा रहा है, कि आखिर हमें क्या करना चाहिए।”
सलामी बल्लेबाजों के लगातार नाकामी पर भी सवाल उठाते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि “ओपनर बल्लेबाज लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं वही फखर जमा के बैठे होने के बावजूद भी उन्हें खिलाया नहीं जा रहा है जबकि बैकफुट पर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन पता नहीं मैनेजमेंट की क्या सोच है”।
जीता जिताया मैच भारत को थाली में दे दिया
शोएब अख्तर ने इस पाकिस्तानी हार का बाबर आजम को निशाना बनाते हुए कहा “आपने जीता जिताया मैच भारत को थाली में दे दिया। क्यों बाबर आजम के द्वारा ठीक से कैलकुलेशन नहीं की जा सकी आखिरी ओवर आखिर क्यों उन्होंने नवाज से कराया बाबर के यह फैसले मुझे बिल्कुल भी रास नहीं आए और मुझे बहुत अधिक निराशा हुई है।”
अपने यूट्यूब चैनल अकाउंट पर शोएब अख्तर ने कहा कि मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं, कि पाकिस्तानी टीम इस हफ्ते ही अपनी सरजमीं पर लौट आएगी। यही हाल भारत का भी होगा, उसे भी सेमीफाइनल खेलने के बाद अगले हफ्ते अपने घर लौटना पड़ेगा। क्योंकि भारत भी कोई बहुत अधिक शक्तिशाली नहीं है, और रही बात हमारी, तो हमारी पोजीशन तो भारत से भी कहीं अधिक गई गुजरी है।
भारत इकलौती टीम, जिसके द्वारा अभी तक दो मैच जीते गए
भारत के लिए शोएब अख्तर इतनी गलत बात क्यों कह रहे हैं, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। क्योंकि भारत इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी इकलौती टीम है, जिसके द्वारा लगातार दो मैच जीते गए। जबकि पाकिस्तान अपने दोनों मैच गंवा बैठी है। अगर रविवार को भारत दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब रहता है तो फिर रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन लगभग सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी। इसके बाद भारत के दोनों बच्चे मुकाबले बांग्लादेश और जिंबाब्वे के साथ होने हैं।