ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे T20 World Cup में इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम भाग ले रही है। इसके बीच टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज Virat Kohli काफी चर्चाओं में छाए हुए हैं, दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया के जिस होटल में विराट कोहली रुके हुए हैं, उसी होटल से उनके पर्सनल रूम का वीडियो किसी ने लिख कर दिया है जिसके चलते विराट कोहली में गहरी नाराजगी नजर आ रही है। उनके साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस Urvashi Rautela द्वारा भी विराट का साथ देते हुए उनके पर्सनल रूम के लिए एक वीडियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना रिएक्शन दिया गया है आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर रितिक और उर्वशी द्वारा क्या कमेंट किए गए हैं।
उर्वशी ने किया ऐसा रिएक्ट
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा विराट कोहली के पर्सनल रूम के वायरल वीडियो के लीक होने पर अपने रिएक्शन के साथ इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा गया, कि यह सोचने वाली बात है। अगर यह हरकत किसी लड़की के साथ हुई होती तो क्या होता, यह बहुत ही खराब और बेखुदी हरकत है।
ऋतिक ने दिया विराट कोहली का साथ
हिंदी फिल्म जगत के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन द्वारा भी विराट कोहली के पर्सनल रूम के लीक हुए वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए विराट का साथ दिया गया है। उन्होंने अपने कमेंट में कहा, कि उस शख्स के ऊपर लानत है, जिसने इतनी बेहूदी हरकत की है। उसे ढूंढ कर बाहर का रास्ता दिखाना ही चाहिए। इसके साथ ही ऋतिक ने आगे भी कहा कि इस बात की जिम्मेदारी होटल की होनी चाहिए।
आखिर क्या था वीडियो में ?
विराट कोहली के पर्सनल रूम से लीक हुए वीडियो में नजर आईं, उनके कमरे के अंदर की तमाम चीजें, जैसे कि विराट की कैप्स, जूतों की तमाम जोड़ियां और चश्मे के साथ कुछ अन्य चीजें भी नजर आ रही हैं। विराट कोहली द्वारा इस वीडियो के लीक होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है।
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से धूम मचा रहे हैं। अभी हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन के चलते धमाल मचाने में कामयाब रहे। उनके फैंस इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली से विशेष उम्मीदें लगाए हुए हैं।
Read Also:-Team India में दौड़ी खुशी की लहर, स्वस्थ हुआ टीम का यह बड़ा मैच विनर