IND vs AUS : नागपुर में शिकस्त झेलने के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, वॉर्नर की जगह अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराने में कामयाब रहा। अब दूसरे टेस्ट से पहले भी भारतीय टीम द्वारा अपने स्क्वाड में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इसके साथ-साथ नागपुर में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में शिकस्त झेलने के बाद अब 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर के रिप्लेस पर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को शामिल कर सकती है।

डेविड वॉर्नर का भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि मौजूदा समय में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का लगातार उपमहाद्वीप में खराब प्रदर्शन जारी है। इसके साथ नागपुर टेस्ट में भी दोनों पारियों में वह मात्र 01 और 10 रन ही बना सके।

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 91 रनों पर ही आउट हो गई थी, जो भारत में उसका सबसे कम स्कोर रहा। इसी के चलते सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है, कि पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर की हार के बाद से अब उनके खेलने को लेकर लगातार चर्चाएं जारी है। इससे पहले द एज की तरफ से भी कुछ ऐसी ही बातें सामने आंई थी।

भारतीय स्क्वाड में भी हुए कुछ परिवर्तन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराने में कामयाब रहा था।अब दूसरे टेस्ट से पहले भी भारतीय स्क्वाड में कुछ चेंजमेंट किए गए हैं। दिल्ली टेस्ट से पहले बीसीसीआई द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि अभी उनके रिप्लेस पर स्क्वाड में किसी को शामिल नहीं किया गया है।

भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का दौर भी चल रहा है। जहां सौराष्ट्र की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, क्योंकि सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट है। ऐसी सिचुएशन में बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले ही जयदेव उनादकट को टीम से रिलीज कर दिया गया है। ताकि वह सौराष्ट्र की टीम के साथ जुड कर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल सके। रणजी ट्रॉफी के खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र का सामना बंगाल के साथ होगा, जिसका मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 फरवरी से खेला जाएगा।

Read Also:-IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी, भारतीय टीम के सामने टेकने पड़े घुटने