ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर Tim Southee ने पीटरसन और मिस्बाह को छोड़ा कहीं पीछे, तोड़ धोनी का महारिकॉर्ड बनया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और कप्तान Tim Southee द्वारा बेहतरीन अर्धशतक जड़ा गया। जिसके चलते हुए इतिहास रचने में कामयाब रहे। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी में 49 गेंद खेलते हुए 73 रन जड़े। इसी दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के भी सामने आए। अपनी इस बेहतरीन पारी में टिम साउदी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ बैठे।

टिम साउदी ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी द्वारा बेहतरीन छह छक्के जड़े गए, जिसके चलते टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी छक्कों के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी कहीं पीछे छोड़ गए। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट मैच में 78 छक्के जड़ने में कामयाब साबित हुए हैं। वही टिम साउदी 92 टेस्ट मैचों में 82 छक्के जड़ने में कामयाब रहे हैं इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन के नाम पर भी 82 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तानी पूर्व कप्तान मिस्बाह उल‌ हक और इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केविन पीटरसन के नाम पर 81-81 छक्के दर्ज हैं। एक गेंदबाज होने के बाद भी टिम साउदी इन सभी दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब साबित हुए।

आखिर किस मोड़ पर खड़ा है दूसरा टेस्ट

मौजूदा समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान टिम सऊदी द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक के बेहतरीन शतकों की सहायता से 435 रन बनाने में कामयाब रही।

वही जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली ही पारी में 209 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम द्वारा फॉलोऑन दिया गया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 202 रनों पर 3 विकेट रहा।

Read Also:-सौरभ गांगुली ने किया ऐसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन, जो IPL पर राज करते आएंगे नजर