मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (BCCI) काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। इस साल अब तक खेली गई 3 सीरीजों में भारत तीनों ही सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा। इसी साल वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप भी होने हैं, तो बीसीसीआई की यही इच्छा होगी, कि टीम अपनी इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखें। जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया जा सकता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की सैलरी में हो सकती है बढ़ोत्तरी
हमेशा के जैसे इस साल भी BCCI द्वारा फरवरी में अपने कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा सकती है, जिसमें कई खिलाड़ियों का प्रमोशन किया जा सकता है, तो वही की खिलाड़ियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी में बढ़ोतरी करते हुए अब उन्हें 7 की जगह 10 करोड़ रुपए दिए जा सकते हैं।
वही इस साल टी20 में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिनका बीते पिछले वर्ष काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था, उनका प्रमोशन होना तय है। उसका फायदा उन्हें सैलरी में बढ़ोतरी के रूप में भी मिल सकता है। इसके अतिरिक्त भारत के नए T20 कप्तान हार्दिक पांड्या की सैलरी में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
कुछ खिलाड़ियों की सैलरी में हो सकती है कमी
वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए BCCI के यह कांटेक्ट बुरी खबर भी ला सकते हैं। पिछले साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों का इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से नाम भी कट सकता हैं, जिनमें अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम मौजूद है, जो मौजूदा समय में टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।
इसके अतिरिक्त आउट ऑफ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती की जा सकती है। भारतीय टीम से जो खिलाड़ी अक्सर अंदर बाहर होते रहते रहे हैं। इसके साथ साथ जिन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जिन्हें नियमित संघर्ष करते देखा जा रहा है, ऐसे खिलाड़ियों पर BCCI की बिजली गिर सकती है।