Ravindra Jadeja के करियर पर मंडराया खतरा, खतरनाक ऑलराउंडर को मिलने वाला है मौका

T20 World Cup का दौर अब खत्म हो चुका है, भारत ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी नॉकआउट का प्रेशर झेलने में नाकाम रहा और सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में Ravindra Jadeja की वापसी तो हुई है, लेकिन उनकी वापसी के साथ ही एक और घातक हरफनमौला खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है, जो जडेजा के जैसे ही बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। आइए इस आर्टिकल के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।

चोट के बाद हुई जडेजा की वापसी

मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतर ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हुए भारत के मैच में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मैच के दौरान चोट लगने के कारण जडेजा एशिया कप के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।अब जडेजा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड दौरे पर पुनः वापसी कर रहे हैं। जडेजा के साथ एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल है, जिसमें भारत का भविष्य नजर आता है। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे मे।

हुई वाशिंगटन सुंदर की वापसी

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वाशिंगटन सुंदर कोई भी टीम में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 265 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ साथ उनके द्वारा 6 विकेट भी लिए गए हैं।

अगर बात T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की करें तो भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर 31 T20 मैच खेले जिसमें उनके द्वारा 25 विकेट लिए गए। उनके अंदर सबसे बड़ी खासियत यह मौजूद है, कि वह पावरप्ले के दौरान भी गेंदबाजी कर सकते हैं। अब देखना यह है कि यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पेपर कैसा प्रदर्शन करता है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयनित भारतीय टीम

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 में सम्मिलित खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक के नाम शामिल है।

वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए एकदिवसीय मैच में सम्मिलित खिलाड़ियों में धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक के नाम शामिल है।

Read Also:-ICC World Cup 2023: यहां खेला जाएगा 2023 का ODI वर्ल्ड कप, जानें मैच का वेन्यू और शेड्यूल