यह वर्ल्ड कप इन 10 दिग्गजों का हो सकता है, आखिरी T-20 World Cup, लिस्ट में रोहित विराट भी है शामिल

T20 World Cup के मेगा इवेंट का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है जिसकी शुरुआत में अब कुछ ही समय शेष है हर कोई इस वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहा है दुनिया के 16 देशों के क्रिकेट सितारे इसमें अपना प्रदर्शन करते नजर आएंगे इनमें कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिनका हो सकता है यह वर्ल्ड कप आखिरी हो। ऐसे ही टॉप -10 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं। इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी मौजूदा समय में कुछ खास कमाल दिखा पाने में नाकाम हैं। उनके बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। 35 वर्षीय स्टीव का 2021 में औसत सिर्फ 20 का है, और 120 के स्ट्राइक रेट से उनके द्वारा रन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी। हो सकता है स्टीव स्मिथ का यह आखरी वर्ल्ड कप भी हो।

शाकिब अल हसन

35 वर्षीय बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का भी यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है। 16 साल से बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे शाकिब का एशिया कप के दौरान बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा। उनकी कप्तानी के दौरान टीम सेमीफाइनल तक का सफर भी नहीं तंय कर सकी। ऐसे में वह वर्ल्ड कप के दौरान बेहतर प्रदर्शन के साथ अपनी टीम को यादगार बनाना चाहेंगे।

डेविड मलान

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को दुनिया का सबसे शानदार बल्लेबाज माना जाता है। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान उनके द्वारा धुआंधार बल्लेबाजी की गई। सीरीज के दूसरे टी20 के दौरान वह 82 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। 35 वर्षीय मलान की बढ़ती उम्र के कारण यह टी20 वर्ल्ड कप उनका आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

मोहम्मद नबी

38 वर्षीय पाकिस्तान टीम के ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर कप्तान मोहम्मद नबी का भी यह वर्ल्ड कप उनकी बढ़ती उम्र के कारण आखिरी हो सकता है। एशिया कप के दौरान नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया था। अब 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी वह अपने प्रदर्शन को यादगार बनाना चाहेंगे।

मार्टिन गुप्टिल

36 वर्षीय न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का भी यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। पिछले कई सीरीज के दौरान उनके द्वारा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जा सका। ऐसी स्थिति में टीम टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को ही शामिल करना चाहेगी।

एरोन फिंच

36 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच का भी यह टी20 आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। अपनी कप्तानी के दौरान 2021 में फिंच अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिता चुके हैं, लेकिन इस बार वह दूसरी बार वर्ल्ड कप हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। उनके द्वारा टी20 क्रिकेट में 25 की औसत से रन बनाए गए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 रहा। अभी हाल ही में उनके द्वारा वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया गया है।

डेविड वॉर्नर

35 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 13 साल से आस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। साल 2021 में वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके हैं। वह भी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, और यह उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप भी हो सकता है। उनकी अनुपस्थिति में उनके रिप्लेस पर कैमरून ग्रीन जैसा युवा खिलाड़ी ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हो सकता है।

दिनेश कार्तिक

37 वर्षीय टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी यह टी20 वर्ल्ड कप आखरी हो सकता है आई पी एल 2022 के दौरान इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों के मौजूद होते हुए हो सकता है दिनेश कार्तिक किसी भी ICC टूर्नामेंट में खेलते आखरी बार नजर आए।

रोहित शर्मा

36 वर्षीय भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा खराब फिटनेस और रेस्ट लेने के कारण पिछले 1 साल में खेले गए 59 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 25 में शामिल नहीं हो सके। 38 वर्ष की उम्र में उनके लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस खिलाड़ी का यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है।

विराट कोहली

34 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का पिछले 3 सालों के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। 2024 तक 36 साल की उम्र पार करने के बाद इस खिलाड़ी के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल होगा। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के 35 में 21 टी20 मैच विराट खेलने में असमर्थ रहे है। ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को यह खिलाड़ी अलविदा बोल सकता है।

Read Also:-T20 World Cup: वार्मअप मैच में फिसड्डी साबित हो गए रोहित शर्मा, हर जगह से मिल रही हार