Vijay Hazare Trophy 2022 : विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे दिन एलीट ग्रुप ए मणिपुर और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मैच के दौरान 16 वर्षीय एक Players अपनी तूफानी पारी के चलते बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देने में कामयाब रहा। सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास द्वारा मणिपुर के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा गया। लिस्ट ए क्रिकेट के दौरान विजय हजारे ट्रॉफी में साल का यह पहला दोहरा शतक जड़ा गया है, जिसमें मात्र 130 गेंदों पर समर्थ व्यास सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।
दोहरा शतक 20 चौके और 9 छक्के से किया पूरा
अपनी बेहतरीन पारी के चलते समर्थ व्यास 20 चौके और 9 छक्के चढ़ने में कामयाब रहे इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 रहा इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर लिस्ट ए क्रिकेट के दौरान 124 रन था बता दे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सबसे पहले कर्मवीर कौशल द्वारा 2018 में पहला दोहरा शतक जड़ा गया जो जो साल 2018 में सिक्किम के खिलाफ उन्होंने उत्तराखंड के लिए जड़ा था।
समर्थ व्यास और हार्विक देसाई सौराष्ट्र की तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे। पहले विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा 282 रनों की बड़ी साझेदारी की गई। जहां हार्विक 107 गेंदों में 100 रन बनाने में कामयाब रहे वहीं समर्थ द्वारा130 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा गया। हालांकि हार्दिक अपनी अगली ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन उनके द्वारा अपनी इस पारी के जरिए वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के साथ 200 के क्लब में अपने नाम को भी शामिल कर लिया गया।
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, शिखर धवन, पृथ्वी शाह, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और केवी कौशल जैसे खिलाड़ियों द्वारा इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में शतक जड़ा जा चुका है।
Read Also:-IPl 2023 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को ट्रेंड कर,इस घातक Crickter की कर दी छुट्टी