Oneday World Cup 2023 : T20 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जिसमें इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। लेकिन अब 2022 बीत चुका है, साथ ही साल के साथ-साथ फॉर्मेट भी बदल चुका है। साल 2023 के अक्टूबर महीने में भारत की सरजमी पर एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप ( Oneday World Cup 2023 )का आयोजन होगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की काबिलियत रखते हैं।
किन बल्लेबाजों को किया जाएगा शामिल
जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तो तंय है ही, उनके साथ साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी इस जगह के मजबूत दावेदार हैं। अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल द्वारा दोहरा शतक जड़ा गया था। वही विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। सूर्य कुमार यादव ऐसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है जो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शामिल किए जा सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच पांचवें नंबर को लेकर टक्कर होगी। उम्मीद जताई जा रही है, कि यह बाजी केएल राहुल के पक्ष में होगी।
कौन होगा ऑलराउंडर
भारतीय टीम में पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में तो हार्दिक पांड्या का स्थान तंय माना जा रहा है। इसके साथ-साथ टी20 की कप्तानी की बागडोर भी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच दूसरे आलराउंडर को लेकर कांटे की टक्कर होगी, लेकिन क्रिकेट के अनुसार रविंद्र जडेजा को पहले प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए।
किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम तो तंय ही है, वही विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन चुके मोहम्मद सिराज भी खेलते नजर आएंगे। इसके साथ-साथ मोहम्मद शमी तीसरे गेंदबाज के रूप में सबसे सही ऑप्शन साबित होंगे, और स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा।
भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप प्लेन XI
वनडे वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव के नाम शामिल है।
Read Also:-Team India से जल्द ही खत्म हो जाएगा अर्शदीप सिंह का करियर, उनका ही जिगरी दोस्त बनेगा बड़ा कारण