भारत का पहला दौरा वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड से होगा। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें Hardik Pandya टी20 की कप्तानी करेंगे और शिखर धवन वनडे सीरीज की कप्तानी करते नजर आएंगे।
मिल सकता है उमरान मलिक को चांस
उमरान मलिक का नाम भारत के ऐसे धाकड़ गेंदबाजों में शामिल है, जिनके द्वारा 150 प्लस की गति से गेंदबाजी की जाती है। उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के श्रेष्ठ गेंदबाज हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप में चांस नहीं मिल सका था। लेकिन वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर अब उमरान मलिक का खेलना तंय है
जब उमरान मलिक मैदान पर खेलते हैं, तो उनकी गेंदबाजी बहुत ही दिलचस्प होती है। उमरान मलिक का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
आयरलैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उमरान मलिक अपना पदार्पण कर चुके हैं। जब आयरलैंड के खिलाफ उमरान मलिक का पदार्पण हुआ था, उस सीरीज में उस समय हार्दिक पांड्या ही कप्तान थे। अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उमरान मलिक सिर्फ तीन ही मैच खेल सके हैं, जिनमें मात्र 2 विकेट लिए गए हैं, और इस दौरान उनकी इकोनामी 12.44 की रही।
इस बात को उमरान मलिक अच्छे से समझते हैं, कि इस प्रदर्शन के दौरान उनकी भारत में जगह निश्चित नहीं हो सकेगी। उनको इससे भी कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा, वहीं अगर आईपीएल की बात की जाएगी तो उमरान मलिक द्वारा अब तक इस लीग में 17 मैच खेले गए जिसमें वह 24 विकेट लेने में कामयाब रहे। लेकिन उमरान मलिक के पास आईपीएल में अच्छी इकोनॉमी मौजूद है।
उमरान आईपीएल के दौरान 8 की बेहतर इकनॉमी रखते हैं, उनके द्वारा आईपीएल में एक बार पांच विकेट भी लिए जा चुके हैं। इन नंबर्स को देखने से पता चलता है, कि उमरान मलिक और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।