इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुद को बताया Virat Kohli से भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुद को बताया Virat Kohli से भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

Virat Kohli की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। जब भी यह ऑलराउंडर खिलाड़ी पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए आता है, तो दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाज भी उनके सामने दहशत में आ जाते हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों से विराट कोहली की तुलना की जाती है। कई बार वह क्रिकेटर विराट कोहली से भी सर्वश्रेष्ठ कहलाते हैं। एक बार फिर से हमारे सामने कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई है, जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने आपको विराट कोहली से भी अधिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है।

खुद को बताया विराट कोहली से कहीं बेहतर

यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि 36 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर खुर्रम मंजूर है। जिन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान बताया,

“मैं विराट कोहली के साथ अपनी तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन तथ्य देखिए। वह टॉप 10 में है, लेकिन मैं वनडे फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी हूं। मेरे बाद कोहली आते हैं मेरे खेलने का तरीका उनसे काफी बेहतर है। जहां वह 6 पारियों में औसतन एक शतक लगाते हैं, वहीं मैं 5.68 औसतन पारी में शतक जड़ देता हूं।”

उन्होंने सिर्फ इतना ही नहीं कहा, बल्कि इसके बाद भी अपनी बात रखते हुए बताया,

“पिछले 10 सालों से मैंने 53 की औसत से लिस्ट ए क्रिकेट में रन बनाए और फिलहाल दुनिया में 5वें स्थान पर हूं। मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक जड़े हैं, लेकिन इसके बाद मुझे सेलेक्टर्स नजरअंदाज कर देते हैं। आज तक मुझे इसका किसी के द्वारा वाजिब कारण नहीं बताया गया है।”

तुलना में नहीं है बराबरी

जानकारी के लिए बता दें, कि खुर्रम मंजूर का नाम पाकिस्तान के दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में शामिल है। अपने करियर के दौरान उन्होंने 16 टेस्ट 7 वनडे और 3टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 28.17 की औसत से कुल 817 रन बनाए, वहीं वनडे में 33.71 की औसत से 236 रन बनाने में कामयाब रहे। जबकि T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने मात्र 11 रन बनाए हैं।

अगर विराट कोहली और उनकी तुलना की जाए, तो विराट का टेस्ट क्रिकेट में 48 का औसत होगा, जबकि वनडे और टी-20 में यह क्रमश: 57.69 और 52.73 हो जाता है। वही विराट कोहली के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 14251 रन दर्ज हैं, जबकि खुर्रम 7922 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अतिरिक्त लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली 50 शतक जड़ने में कामयाब रहे, जबकि खुर्रम मंजूर अब तक 27 शतक ही जड़ पाए हैं।

Read Also:-अमिताभ के बाद रेखा हुई इस Cricketer की दीवानी, होटल के कमरे में पकड़ी गई रंगे हाथ