छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले Yuvraj Singh के जैसे ही यह पांच बल्लेबाज, 2 भारतीय भी इस लिस्ट में शामिल

साल 2007 में भारतीय टीम द्वारा आईसीसी टी20 विश्व कप जीत कर एक नया इतिहास रचा गया था। आज भी लोगों के दिलों में उस दिन की खुशी और यादें बरकरार हैं कुछ ऐसी ही याद और खुशी आज भी उनके मन में छाई हुई है जब इस टूर्नामेंट के दौरान Yuvraj Singh द्वारा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रांड के खिलाफ 6 गेंदों में लगातार छह छक्के लगाए गए।

आज किस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो ऐसा कारनामा मौजूदा समय में करने की काबिलियत रखते हैं।

संजू सैमसन

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भले ही इंडियन टीम में अधिक खेलने का चांस ना मिल सका हो, लेकिन उनकी काबिलियत उनकी खतरनाक बल्लेबाजी को बयां करती है।यह खतरनाक खिलाड़ी अपनी धुआंदार और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू के नाम 27 छक्के दर्ज हैं। अगर भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को लगातार अवसर प्राप्त हो सके, तो यह खिलाड़ी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की काबिलियत रखता है।

आंद्रे रसेल

लिमिटेड ओवर क्रिकेट के ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल के क्रीज पर आने मात्र से ही गेंदबाजों के मन में खौफ समा जाता है। आंद्रे रसेल के द्वारा कई बार एक से बढ़कर एक छक्के लगाए जा चुके हैं, और उनका नाम ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है, जो युवराज सिंह की तरह ही 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस धुरंधर खिलाड़ी के नाम 136 छक्के दर्ज हैं।

रोहित शर्मा

अपनी पहली गेंद में ही लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को कई बार विस्फोटक पारी खेलते देखा गया है।जब वह अपनी लय में होते हैं, तो उन्हें रोकना किसी भी खिलाड़ी के के लिए संभव नहीं होता।

अब तक रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 492 छक्के दर्ज हैं। रोहित शर्मा भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो युवराज सिंह के जैसे ही 1 ओवर के दौरान 6 छक्के लगाने की काबिलियत रखते है।

टिम डेविड

चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखने वाले सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। टिम डेविड एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है, जो उभरकर फिनिशर के रूप में सामने आए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 31 छक्के दर्ज हैं। युवराज सिंह की तरह यह खिलाड़ी भी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की काबिलियत रखता है। टिम के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31 छक्के दर्ज है, यह खिलाड़ी भी युवराज सिंह का कारनामा दोहराने की काबिलियत रखता है।

डेविड मिलर

साउथ अफ्रीकी टीम के अहम खिलाड़ी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं। जो क्रीज पर आते ही अपने बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन के साथ हारे हुए मैच को भी अपने नाम करने की काबिलियत रखते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक डेविड मिलर के नाम 199 छक्के दर्ज हैं, और युवराज सिंह की तरह ही 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की काबिलियत उनमें भी मौजूद है।

Read Also:-डांस में ऐसा बहकीं Urvashi Rautela कि उतार दिया टॉप