WPL से इन दो टीमों का कटा पत्ता, अब फाइनल तक का सफर तय कर सकेगी यह टीम, जानिए क्या कहता है नया समीकरण

महिला आईपीएल ( WPL ) की शुरुआत से पहले ही कई क्रिकेट एक्सपर्टस द्वारा यह अनुमान लगाया गया था, कि महिला आईपीएल भी बहुत जल्द ही पुरुष आईपीएल के जितना ही पॉपुलर हो जाएगा। महिला आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों को देखने के बाद यह बात कई मायने तक सही होते भी नजर आ रही है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब रही, और वह प्लेऑफ तक का सफर तय करने के बहुत करीब पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है, और अपने सभी मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब लगभग प्लेऑफ से बाहर ही हो चुकी है।

अभी भी मुंबई इंडियंस है टॉप पर काबिज

मुंबई इंडियंस जिस प्रकार पुरुष आईपीएल में सबसे अधिक पांच बार यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही, वैसे ही महिला आईपीएल में भी इस टूर्नामेंट के दौरान मुंबई इंडियंस द्वारा 4 मैच खेले गए, जिसमें वह चारों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। कल खेले जा रहे यूपी वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस यूपी वारियर को 8 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही है।

चार मैचों में मुंबई इंडियंस 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल और टॉप पर काबिज है। वही इस दौरान उसका नेट रन रेट प्लस 3.524 है। मुंबई की तरफ से सभी खिलाड़ियों का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, नेट सेवियर ब्रंट और हेले मैथ्यूज द्वारा बल्लेबाजी करते हुए काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया गया।वहीं गेंदबाजी में सायका इशाक का काफी बेहतरीन और दमदार प्रदर्शन रहा है।

WPL 2023 की पॉइंट टेबल कुछ ऐसी आ रही नजर

जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस अपने सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ तक पहुंचने का सफर तय कर रही है, वहीं पुरुष आईपीएल के जैसे ही महिला आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकदम फिसड्डी साबित हो रही है। इस समय बेंगलुरु को चार मैचों में चार हार का सामना करना पड़ा है इसके साथ साथ उनके 0 अंक हैं।

वही दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रही, अब तक खेले 4 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को तीन में जीत मिल सकी है। दिल्ली कैपिटल्स का रेट रन रेट प्लस 23.38 रहा है। वही यूपी वारियर्स की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है, जिसे 4 में से 2 मैचों में हार का सामना और दो मैचों में जीत मिल सकी है। इस दौरान उसका रन रेट प्लस 0.015 है। सबसे अंत में गुजरात की टीम एक जीत और 2 पॉइंट के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं।

Read Also:-IND vs AUS : केएस भरत से फिर छूटा कैच, कप्तान रोहित शर्मा हो उठे क्रोधित, कैमरे के सामने ही जमकर लगाई फटकार