वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के तीसरे तय मैच के दौरान गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमों का आमना सामना हुआ। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान यूपी वारियर्स की टीम गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराने में कामयाब रही। यूपी वारियर्स ने इस जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की, जबकि गुजरात जायंट्स की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार रही है। इस मैच के दौरान अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए ग्रास हैरिस मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजी गई।
हरलीन ने खेली बेहतरीन पारी
वीमेंस आईपीएल के पहले मैच के दौरान स्नेहा राणा द्वारा गुजरात जायंट्स की कप्तानी की गई।उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की तरफ से सधी हुई शुरुआत की गई। वही मेघना और सोफिया पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़ने में कामयाब रही, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद एक-एक करके दोनों ही बल्लेबाज एक ही ओवर में पवेलियन लौट गई। फिर पारी को संभालने का काम हरलीन देओल ने किया।
वह 46 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही, जिसमें 7 चौके भी मौजूद थे। इसके बाद एश्र्ले गार्डनर डालना हेमलता द्वारा क्रमशः 20, 21 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 169 तक पहुंचा दिया गया। वहीं गुजरात की तरफ से अंजलि सर्वानी सर्वाधिक तीन विकेट लेने में कामयाब रही, जबकि दीप्ति शर्मा द्वारा दो विकेट और ताहलिया मैक्ग्राथ द्वारा एक विकेट हासिल किया गया।
16 गेंदों पर 33 रन बनाकर जीता मैच
वही जवाब में यूपी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, टीम की कप्तान एलिसा हिली और श्वेता सेहरावत दोनों ही बहुत जल्द आउट हो गई। टीम मात्र 19 रनों के अंदर ही दोनों ओपनरो को गवा बैठी। इसके बाद किरण नेवगिरे ने ग्रास हैरिस के साथ साझेदारी करते हुए पारी को संभाला जिसके चलते वह 53 रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद 18 गेंदों पर टीम को 33 रनों की आवश्यकता थी। टीम की तरफ से ग्रास हैरिस और सोफी एक्सलेटन द्वारा तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 3 विकेट दिलाए गए । अंत तक यह दोनों नाबाद रहे, जहां हैरिस द्वारा 59 रन और सोफी द्वारा 22 रन बनाए गए, वहीं गुजरात की तरफ से किम ग्राथ 5 विकेट हासिल करने में कामयाब रही।
WPL 2023 के टेबल में टॉप पर है यह 2 टीमें
सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर काबिज है। वही यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है। इन दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला होगा, जो भी टीम इस मैच को जीतती है, उसका फाइनल में पहुंचना निश्चित हो जाएगा। ऐसी सिचुएशन में मुंबई इंडियंस के साथ यूपी वारियर्स या दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में प्रवेश कर सकती है।