T20 World Cup 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी जिसके पहले राउंड के ग्रुप ए में श्रीलंका और नीदरलैंड द्वारा एवं ग्रुप बी में जिंबाब्वे और आयरलैंड की टीम द्वारा सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया गया। सुपर 12 की शुरुआत 22 अक्टूबर से हुई जिसके 6 नवंबर तक फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं इसके बाद 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आखिर कौन सा गेंदबाज T20 World Cup के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने में कामयाब रहा इसके जवाब में पिछले साल 2021 में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा सबसे अधिक 16 विकेट लेने में कामयाब रहे। उससे पहले अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में साल 2016 में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (12), और 2014 में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर एवं नीदरलैंड्स के अहसान मलिक (12), वहीं 2012 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस (15), और 2010 में ऑस्ट्रेलिया के डर्क नैनस (14), इसके साथ ही 2009 और 2007 में पाकिस्तान के उमर गुल (13-13) जैसे गेंदबाज शामिल थे।
इस आर्टिकल के जरिए ऐसे गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे, जिनके द्वारा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान सबसे अधिक विकेट लिए जा सके, आइए जानते हैं कौन है वह गेंदबाज।
T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज
Read Also:-T20 World Cup से बाहर होने के बाद बिलखते दिखे Rohit Sharma, वायरल हुआ वीडियो