भारत सहित यह तीन टीमें पहुंची W T20 World Cup के सेमीफाइनल में, आज किया जाएगा चौथी टीम का ऐलान

सोमवार 20 फरवरी को भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच जीतकर आईसीसी W T20 World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुकी है। इससे पहले इस टूर्नामेंट के अंतिम चार के लिए ग्रुप बी से इंग्लैंड की टीम क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी। अब ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम ने अपना लीग फेज खत्म करने की इच्छा व्यक्त की है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम तीन मैच जीत चुकी है लेकिन अभी उसे चौथा मैच खेलना है।

भारत के अतिरिक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया का नाम तो पूरी तरह से फाइनल है, लेकिन दूसरी टीम का निर्णय आज 21 फरवरी मंगलवार को होने वाला मुकाबला तय करेगा। ग्रुप ए से सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने का मौका दो टीमों के पास मौजूद है, जिनमें से एक टीम न्यूजीलैंड की और दूसरे साउथ अफ्रीका की है। इसके अतिरिक्त बाकी दो टीमों का एलिमिनेशन हो चुका है।

जहां न्यूजीलैंड का भविष्य साउथ अफ्रीका के हाथों में टिका हुआ है वहीं साउथ अफ्रीका के दिमाग में बस इतना ही कैलकुलेशन चल रहा होगा, कि कितने रन या कितने ओवर में कितने विकेट से जीतने पर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाएगी। ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम यही चाहेगी कि अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश से शिकस्त का सामना करना पड़े या किन्ही कारणों के चलते यह मैच बारिश के चलते टल जाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

गुरुवार 23 फरवरी को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का आमना सामना होगा, क्योंकि ग्रुप ए से आस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर काबिज है और ग्रुप बी में भारत दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है, क्योंकि इंग्लैंड का एक मैच होना शेष है, ऐसी स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले की उम्मीद 99 फीसदी आंकी जा रही है।

Read Also:-IPL 2023 : सीएसके के लिए आई बुरी खबर, IPL की शुरुआत से पहले ही यह तेज स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल