World Cup 2023 : भारत इस साल के आखिरी में अपनी ही सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने वाला है, जिसके लिए अभी से जोरदार तैयारियां शुरू की जा चुकी है। भारत इस बार वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। भारतीय टीम में कई ऐसे मजबूत और धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है, जो भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा की तिजोरी में कुछ ऐसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल है, जो भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन तीन धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में।
हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी माने जा रहे हैं। हार्दिक को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महारथ हासिल है, मौका मिलने पर हार्दिक भारतीय टीम के लिए बेहतरीन फील्डिंग भी कर सकते हैं।
जब जब भारतीय टीम को तेज तर्रार रनों की आवश्यकता होती है, उस समय टीम अपने इस मैच विनर खिलाड़ी की याद करती है। जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैदान के प्रत्येक कोने पर शॉट लगाने की बेहतरीन क्षमता रखता है।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव मिस्टर 360 के नाम से भी मशहूर हैं। सूर्यकुमार यादव जिस तरह के शॉट लगाते हैं उनके चलते वर्ल्ड कप 2023 जीतने के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।
मैदान के प्रत्येक कोने में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते शार्ट खेलने की काबिलियत रखने वाले सूर्यकुमार पारी को संभालने के साथ-साथ मैच फिनिश करने की भी क्षमता रखते हैं उनका यह ताबड़तोड़ प्रदर्शन काबिले तारीफ है।
शुभमन गिल
मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते शुभमन गिल इस समय रनों की बरसात करते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से खेलते हुए सबसे तेज 1000 रनों को भी पूरा कर लिया है। ईशान किशन के अतिरिक्त शुभमन एक महीने में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।