WTC Final : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए लगातार चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय टीम इस सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच चुकी है। पिछली बार भी भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई थी, लेकिन वहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम इस बार यह खिताब किसी भी कीमत में अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन रोहित शर्मा के लिए यह काम कोई आसान नहीं होगा, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यह तीन भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे।
जसप्रीत बुमराह
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि लंबे समय से वह पीठ की चोट से ग्रसित होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह इसी चोट के चलते T20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर रह चुके हैं। अब भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस पर मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहेगी।
ऋषभ पंत
बीते 30 दिसंबर को भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी् इन्हीं चोट के कारण ऋषभ पंत आईपीएल के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। ऋषभ पंत के रिप्लेस पर भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा ईशान किशन को मौका दिया जाएगा।
श्रेयस अय्यर
भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शायद ही सम्मिलित हो सके, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर को कमर में चोट आ गई थी।
क्रिकबज की रिपोर्ट्स से इस बात की पुष्टि हो चुकी है। कि श्रेयस अय्यर की छोटे काफी गंभीर है, और आईपीएल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मैं भी नहीं खेल सकेंगे। उनके स्थान पर भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है।
Read Also:-IPL 2023 : CSK की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे माही