IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम दो टेस्ट सीरीज जीतकर 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही है इस सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 1 मार्च को इंदौर में संपन्न होगा अब तक इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों द्वारा काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है।
अगर आगे भी यह खिलाड़ी ऐसे ही बेहतरीन फॉर्म में रहते हैं तो इस सीरीज में इन खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज जीतने का मौका मिल सकता है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते इस सीरीज के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको जमकर प्रभावित किया है।
गेंद से वह दोनों टेस्ट मैचों में 7-7 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वही अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते इस सीरीज के दोनों ही मैचों में जडेजा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे। अगर आने वाले दोनों मैचों में जडेजा का ऐसा ही प्रदर्शन रहता है तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा जा सकता है।
आर अश्विन
भारत के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन की स्पिन गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की समझ से परे है। उनकी गेंदबाजी के आगे टीम के सभी बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा जा सकता है।
दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 14 बार आर अश्विन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब रहे। आने वाले दो टेस्ट मैचों में यदि उन्होंने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखा, तो वह मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।
नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ऑलराउंडर खिलाड़ी नाथन लियोन द्वारा भारतीय सरजमीं पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए कहर बरपाया गया। अपनी स्पिन के जाल में उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फसाया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को चकमा देते नजर आए।
अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में वह 9 विकेट हासिल कर सके, जिसमें उनका एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। बाकी दो टेस्ट मैचों के दौरान भी अगर वह अपनी इसी फार्म को जारी रखते हैं, तो उन्हे भी मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा जा सकता है।