IPL के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जहां डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में भाग लेने के लिए अपने देश के लिए खेलने की कुर्बानी सिर्फ इसलिए दे दी है, ताकि आईपीएल के पहले मैच में वह अपने फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेल सके। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी
अपनी फ्रेंचाइजी के लिए देश की कुर्बानी देने वाले खिलाड़ी
आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों द्वारा अपने देश के लिए खेलने की कुर्बानियां दी जा रही है। इस समय न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा रहे उन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबला भी खेलना है। लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आईपीएल के पहले मैच में शामिल होने के लिए अपने देश तक का साथ छोड़ दिया।
इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, टिम साउदी, डेवोन कॉन्वे और मिचेल सैंटनर के नाम शामिल हैं। यह खिलाड़ी आईपीएल के पहले मैच से ही मैदान में दिखाई देंगे। इसमें सबसे पहले मैच में गुजरात की तरफ से केन विलियमसन, वहीं चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉन्वे और मिचेल सैंटनर खेलते नजर आएंगे। वहीं न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी केकेआर के तरफ से खेलते नजर आएंगे।
एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी 25 मार्च से
इस समय न्यूजीलैंड टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। 25 मार्च से इस एकदिवसीय सीरीज का आगाज ऑकलैंड में होना है, जिसमें टीम की कप्तानी की बागडोर टॉम लॉथम संभालेंगे।
इस सीरीज के दौरान भी न्यूजीलैंड के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलने के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे। उन खिलाड़ियों में ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन और फिन एलेन के नाम शामिल है। यह खिलाड़ी आगामी आईपीएल में भाग लेने के लिए भारत आ जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भाग लेने के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। उन खिलाड़ियों में चाड बोवेस और बेन लिस्टर के नाम मौजूद हैं। वही दूसरे एक दिवसीय से पहले मार्क चैपमैन, बेन लिस्टर और हेनरी निकोल्स भी टीम में शामिल होंगे। इसके साथ-साथ और व्यंग की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हो सकी है।