Indian cricket Team: भारतीय टीम के लिए T20 World Cup 2022 के बीच ही एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां Team India का एक बड़ा मैच विनर चोट से ठीक होकर स्क्वाड में अपनी वापसी कर चुका है। T20 World Cup के दौरान यह खिलाड़ी चोट के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सका था। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद यह खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर टीम में अपनी वापसी कर सकेगा।
इस खिलाड़ी ने की टीम इंडिया में अपनी वापसी
भारतीय टीम को एशिया कप 2022 के बीच में ही एक जोरदार झटके का सामना करना पड़ा। चोट के कारण भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए थे, जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन अब एक बार फिर बांग्लादेश दौरे से वह टीम में अपनी वापसी करेंगे। रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में ही शामिल किया गया है।
दाहिने घुटने की हुई थी सर्जरी
एशिया कप 2022 के दौरान 33 वर्षीय रवींद्र जडेजा को दो मैच खेलने के बाद ही घुटने में लगी चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद उन्हें अपनी चोट की सर्जरी भी करानी पड़ी, जिसके लिए वह तबसे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NSA) में थे। सभी भारतीय फैंस के लिए अब रवींद्र जडेजा जैसे बड़े मैच विनर का दोबारा ठीक होकर टीम में वापस लौटना एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।
टीम के लिए सबसे बड़े साबित हुए मैच विनर
एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा द्वारा इस मैच में टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया था। वही जडेजा ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर में 3.75 की इकॉनमी से मात्र 15 रन देने के साथ एक विकेट भी हासिल किया था।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम इंडिया
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चयनित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव के नाम शामिल है।
बांग्लादेश वनडे के लिए टीम इंडिया
बांग्लादेश वनडे के लिए टीम इंडिया में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल के नाम शामिल हैं।
Read Also:-पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी हुए Allu Arjun, सामने आई नई फोटोज