IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल में किया गया बड़ा परिवर्तन, धर्मशाला में नहीं बल्कि यहां होगा तीसरा टेस्ट मैच

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जोकि हिमाचल के धर्मशाला में बने HPCA क्रिकेट स्टेडियम में होना था, लेकिन अब किन्ही कारणों के चलते इस सीरीज के शेड्यूल में काफी परिवर्तन नजर आ रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए वेन्यू में काफी परिवर्तन किए गए हैं। अब तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी धर्मशाला में नहीं की जाएगी लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान होना शेष है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मूल रूप से 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब इस मैच को नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।अभी हाल ही में इस स्टेडियम के मैदान का जीर्णोद्धार हुआ है, लेकिन अब तक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने के लिए यह मैदान फिट नहीं हो सका है। अब किसी नए स्थान को इस मुकाबले के लिए अंतिम रूप दिया जाएगा जिसके लिए अभी इंदौर और राजकोट पर विचार किया जा रहा है।

सन 2022 में HPCA स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैचों की मेजबानी की गई‌ थी, जोकि इस मैदान पर खेले जाने वाले दो आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच थे। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन आउटफील्ड को उखाड़ा गया, क्योंकि इसमें नया ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। अब ऐसी स्थिति में इस मैदान को समतल करके घास उगाने में थोड़ा समय तो लगेगा ही। बीसीसीआई की टीम द्वारा इस मैदान का 2 दिनों तक निरीक्षण किया गया है।

अब तक धर्मशाला में मात्र एक टेस्ट मैच की मेजबानी की गई है, जोकि साल 2017 में खेला गया था। उस समय भी इस मैदान पर यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला था। इस मैच के दौरान भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे, और भारत इस मैच को जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा था। कुछ ऐसे ही इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच भारत एक पारी और 132 रनों के विशाल अंतर से जीतने में कामयाब रहा है।

Read Also:-IND vs AUS : नागपुर में शिकस्त झेलने के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, वॉर्नर की जगह अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका