गुरुवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के दौरान भारत के कप्तान Rohit Sharma अभ्यास मैच मिस करने के बाद भी अभ्यास सत्र के दौरान आक्रमक अंदाज में नजर आए। उनके सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रोहित आक्रमक रुख अपनाते हुए अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजों पर बरसते नजर आए। जब बात टी20 क्रिकेट की की जाती है, तो नजर आता है, कि हिटमैन रोहित शर्मा टीम इंडिया की तरफ से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन विश्व कप 2022 की शुरुआत से पहले ही रोहित अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल करते दिखाई दे रहे हैं।
रोहित और विराट ने लिया बल्लेबाजी न करने का फैसला
भारतीय टीम के अभ्यास मैच के दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बहुत ही जबरदस्त फैसला लिया गया। जिसमें भारत के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुद बल्लेबाजी ना करके सिर्फ फील्डिंग करने का फैसला लिया और इसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ ऋषभ पंत, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों को खेलने की अनुमति प्रदान की।
और यह सिर्फ भारत के कप्तान रोहित शर्मा का ही फैसला नहीं था, बल्कि भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस मैच के दौरान बल्लेबाजी न करने का फैसला किया। वाका इलेवन के खिलाफ पहले मैच के दौरान विराट कोहली द्वारा बल्लेबाजी करने से इंकार कर दिया गया था।
दूसरे मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दिग्गजों द्वारा खुद को परखने की जरूरत को नहीं समझा गया। लेकिन इसके बाद एक अभ्यास सत्र के दौरान वह कुछ अट्रैक्टिव शॉट लगाते देखे गए। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सभी फैंस के लिए चौकाने वाला रहा।
वहीं टीम इंडिया को पश्चिमी आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के दौरान केएल राहुल की 74 रनों की शानदार पारी के बाद भी 36 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत की टी20 विश्व कप के ऑफिशियल अभ्यास मैचों के दौरान 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी।
संभावना जताई जा रही है कि उन दोनों ही मैचों के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।